UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर (Bulandshahr) में बिजली तार चोरी करनेवाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने 10 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. एक बदमाश ने खुद को घिरता हुए देखकर ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी. हादसे में बदमाश नाजिम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मृतक लुटेरे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बदमाशों के पास से 10 क्विंटल तार, 30 हज़ार कैश, एक सेंटरों कार, बुलेट और पिकअप गाड़ी भी बरामद हुआ है. 


एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 19 जून की रात थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में तार काटकर चोरी की घटना हुई थी. चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस और एसओजी को टीम को लगाया गया था. उन्होंने कहा कि तार चोरी की घटना में गैंग के सक्रिय होने की जानकारी मिली. गैंग के बारे में हापुड़ की तरफ जाने की सूचना मिली थी. 


तार चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा


सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर दी. कार सवार 10 बदमाशों को पकड़ने में पुलिस सफल रही. एक बदमाश पुलिस से बचने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया. कार में सवार लुटेरा नाजिम का पीछा करते-करते पुलिस थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर पर पहुंची. बदमाश नाजिम ने खुद को पुलिस से घिरा देखकर ओवर ब्रिज से कूद गया. नीचे गिरने से लुटेरे नाजिम की मौत हो गई.


दबिश के दौरान एक बदमाश की मौत


बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. श्लोक कुमार ने बताया कि मौके से 10  बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मृतक नाजिम का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ 14 संगीन मुकदमे दर्ज हैं. नाजिम तार चोर गैंग का सदस्य था. गैंग ने थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में भी तार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. 


Sultanpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गरजेंगे भारतीय सेना के लड़ाकू विमान, 24-25 जून को दिखाएंगे साहसी करतब