Bulandshahr News: लूट और गोलीकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद किया सामान
Uttar Pradesh News: इस बहुचर्चित घटना में सरेआम सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. लूट का विरोध करने पर लुटेरे ने व्यापारी को गोली मार दी थी.
UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के धमेड़ा अड्डा पर बीते 3 नवंबर को लूट और गोलीकांड हुआ था. पुलिस ने इस बहुचर्चित सराफा लूट और गोलीकांड का खुलासा किया. यहां सरेआम सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. लूट का विरोध करने पर लुटेरे ने व्यापारी को गोली मार दी थी. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. सीसीटीवी वीडियो में लुटेरे सर्राफा को गोली मारने के बाद लूट करते नजर आ रहे थे. वहीं वीडियो में लुटेरे महिला ग्राहक से भी आभूषण छीनते नजर आ रहे थे. फिलहाल लूट के बाद हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस घटना में शामिल सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया.
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया
बताया जा रहा है कि सचिन और बादल नाम के लुटेरे सर्राफा को गोली मारने के बाद आभूषण लूट कर फरार हो गए थे. जबकि इमरान और अजहर नाम के आरोपियों पर आभूषण को बेचने की जिम्मेदारी थी. अब इस चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचा, लुटे हुए आभूषण बरामद कर लिये. गोली लगने के बाद सर्राफा व्यापारी घायल हो गया था हालांकि अब उनकी हालत भी खतरे से बाहर है.
लूटा हुआ समान बरामद किया गया
इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी सुरेंद्र तिवारी का कहना है कि थाना कोतवाली नगर और स्वाट टीम ने मिलकर इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके कब्जे से लूटा हुआ माल भी बरामद हुआ. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Earthquake: IIT रुड़की के वैज्ञानिक का दावा- 'ऐसे भूकंप आते हैं और आते रहेंगे, झेल नहीं पाएंगे बहुत सारे मकान'