UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बुलंदशहर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. बुलंदशहर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.


पुलिस ने जहां छतारी थाना क्षेत्र स्थित ट्यूबवेल के खण्डहर में चलाई जा रही फैक्ट्री पर छापा मारते हुए यहां से 17 बने, 6 अधबने अवैध तमंचों समेत हथियार बनाने के उपकरण बरामद करते हुए एक दिव्यांग युवक को मौके से गिरफ़्तार किया है. तो वहीं, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में चुनाव से पहले सक्रिय हुए दो हथियारों के सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए यहां भी अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से भी करीब आधा दर्जन बने और 6 अधबने तमंचे बरामद किए हैं.


पुलिस ने किया ये बड़ा दावा


पुलिस का दावा है कि ये लोग चुनाव के आगाज़ के बाद ही सक्रिय हुए हैं. तस्करों द्वारा तैयार किये जा रहे हथियार मार्किट में उतरकर आग उगल पाते उससे पहले ही पुलिस ने इन फैक्ट्रियों का खुलासा कर डाला. पुलिस का ये भी दावा है कि भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिस की टीमें जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत दोनों थाना क्षेत्रों में ये कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू का योगी आदित्यनाथ पर निशाना, दलितों संग खिचड़ी भोज को बताया 'स्टंट'


UP Election 2022: बीजेपी को लगा एक और बड़ा झटका, हिस्सेदारी मोर्चा ने अकेले चुनाव में उतरने की बात कही