Bulandshahr Harsh firing: भारी पड़ा 'तमंचे पर डिस्को', पुलिस ने दर्ज किया केस, 3 गिरफ्तार
Bulandshahr News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में शराब के नशे में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हुआ है. मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Bulandshahr Harsh Firing: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सख्ती के बाद अब पुलिस उन लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है जो सोशल मीडिया (Social Media) पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा मामला बुलंदशहर (Bulandshahr) के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव साखनी का है, जहां शराब के नशे में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में बुलंदशहर के रंगबाज हाथ में पिस्टल (Pistol) लेकर गाने में डांस कर रहे हैं और जमकर ठुमके लगाने के साथ शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) भी हो रही है.
गहन जांच कर रही है पुलिस
फिल्मी अंदाज में हाथ में पिस्टल और अवैध हथियारों के साथ आधा दर्जन युवकों का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों को चिन्हित किया है. अब सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण में गंभीरता से जांच कर रही है.
जानें एसएसपी ने क्या कहा
वहीं, पूरे मामले पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने का बाद एक अभियोग पंजीकृत करवाया गया है और सीसीटीवी फुटेज में या जो फोटो थे उसके आधार पर शिनाख्त की गई है. इस आधार पर 3 अभियुक्तों अब्बास, मोहम्मद अब्बास और मोहम्मद तालिब इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 3 बंदूक, 2 तमंचे और एक लाइटर गन जो पिस्टल जैसी देखने में लगती है जो प्लास्टिक कि बनी हुई थी बरामद की गई है. इन्हें जेल भेज दिया गया है. एक सिकंदर नाम के अभियुक्त को इसमें वांछित किया गया है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है जो सम्भवतः दिल्ली में रहता था और उसके कार्यक्रम में ये वीडियो बनाया गया था.
ये भी पढ़ें:
Kanpur: DM नेहा शर्मा पर बुजुर्ग दंपति से दुर्व्यवहार का लगा आरोप, सफाई में अधिकारी ने कही ये बात
UP Assembly: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, CM योगी ने खुद दिया ये जवाब