Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए बदमाश, एक को लगी गोली, बरामद हुआ अवैध कारतूस
Bulandshahr: गुरुवार को एक बार फिर बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी.
UP Crime News: गुरुवार को एक बार फिर बुलंदशहर (Bulandshahr) में पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी. जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को पुलिस की गोली लग गयी, जिससे वह घायल हो गया. जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. काफी तलाश के बाद दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलहा कारतूस भी बरामद किए है.
कैसे आए गिरफ्त में
पुलिस को गिरफ्त में आए दोनों शातिर बदमाश है मौका पाते ही लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं. ये लूट कर फरार हो जाते हैं और वहीं लूट के दौरान अगर कोई विरोध करे तो ये उसको गोली मारने से भी पीछे नहीं हटते हैं. मगर गुरुवार को ये शातिर बदमाश खुद बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस का शिकार बन गया. बीती रात बुलंदशहर की कोतवाली नगर पुलिस नगर क्षेत्र के मोहनकुटी चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी. जब भी पुलिस को सामने तेज गति से आती हुई मोटरसाइकिल दिखाई दी. मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का इशारा किया गया तो वह मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगे.
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने उनका पीछा किया तो वह मोटरसाइकिल छोड रोड किनारे जंगल में चले गए. जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे बदमाश घायल हो गया. जिसकी पहचान रिहान के रूप में हुई. जबकि दूसरा बदमाश सुहैल मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की गई तो पुलिस ने उसको भी कुछ समय बाद शमशान घाट के पास पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 तमंचे जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल भी की बरामद. वहीं गिरफ्तार किये गए बदमाश रिहान पर हत्या लूट जैसे संगीन मुकदमें दर्ज हैं.
क्या बोले एसएसपी
वहीं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात कोतवाली नगर पुलिस की मुठभेड़ में कोतवाली नगर का कुख्यात अपराधी विहान पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है. उसके कब्जे से मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस आदि बरामद हुए हैं. वह इसका दूसरा साथी सोहेल मौके से भागने में कामयाब हो गया था. इसको काफी तलाश करने के बाद सुबह लगभग पांच बजे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पकड़े गए बदमाश रिहान पर लूट, हत्या, 307 जैसे दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. रात को ई-रिक्शा में जा रहे एक व्यापारी को लूटने का प्रयास उनके द्वारा किया गया था. इस लूट के प्रयास में ई-रिक्शा पलट गया था और वह व्यापारी घायल हो गया था. इस सूचना के आधार पर लगातार चेकिंग की जा रही थी. जिसके बाद इनको मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
मदरसों को लेकर सीएम योगी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बड़ा एलान, कहा- राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत...