Bulandshahr: खुर्जा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार फैक्ट्री मारा छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Uttar Pradesh News: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कर्रवाई की. जब पुलिस जब कार्रवाई करन पहुंची तो आरोपियों के परिवारजनों और मुहल्ले के व्यक्तियों ने इसका विरोध किया.
Bulandshahr Police Action: आगामी निकाय चुनावों से पहले खुर्जा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की. पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में अवैध तमंचे, मय कारतूस और 1 लाख 86 हजार 630 रुपये नकद सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दें कि थाना खुर्जानगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुंडाखेड़ा निवासी प्रेम सिंह के घर में चल रही अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. पुलिस को तमंचा फैक्ट्री से 15 तमंचे 315 बोर, 90 जिंदी कारतूस, 1 तमंचा 12 बोर और 1 लाख 86 हजार 630 रुपये नकद मिला. इसके अलावा पुलिस ने तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.
आरोपी को भगाने वाला हुआ गिरफ्तार
जब पुलिवाले मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर आरोपियों के परिवारजनों और मुहल्ले के व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. इसी दौरान प्रेम सिंह अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गया, पुलिस के द्वारा अभियुक्त प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया गया. घटनाक्रम में आरोपी की गिरफ्तारी में बाधा पहुंचाने और आरोपी के फरार होने में सहयोग करने वाले अमर सिंह और करण सिंह को गिरफ्तार किया गया.
मुख्य आरोपी प्रेम सिंह की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही आरोपियों के द्वारा ये तमंचे पहले किस-किस को बेचे गए हैं, उनकी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है. वहीं इन तमंचों को आगामी निकाय चुनावों में भी इस्तेमाल किये जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस को झटका, इस नेता ने BJP से मेयर के लिए मांगा टिकट