नई मुसीबत में बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज, अब घर में घुसकर मारपीट का आरोप, केस दर्ज
साल 2018 बुलंदशहर दंगे के मुख्य आरोपी योगेश राज के खिलाफ पुलिस ने एक शख्स पर हमला करने के मामले में केस दर्ज किया है. योगेश राज पर अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप है.
![नई मुसीबत में बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज, अब घर में घुसकर मारपीट का आरोप, केस दर्ज Bulandshahr Police registered case against Yogesh Raj the main accused of 2018 violence for assault on villager नई मुसीबत में बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज, अब घर में घुसकर मारपीट का आरोप, केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/8a44b45ff5028470efb2bf101244af53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बुलंदशहर. 2018 बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज नई मुसीबत में फंसता नजर आ रहा है. योगेश राज पर अपने पांच साथियों के साथ पंचायत चुनाव में वोटिंग को लेकर एक स्थानीय युवक पर हमला करने का आरोप है. पुलिस ने उसके खिलाफ हमला करने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है. बता दें कि योगेश राज पर साल 2018 में हुई बुलंदशहर हिंसा के दौरान स्याना थाना प्रभारी सुबोध सिंह की हत्या का आरोप है. वो अभी जमानत पर बाहर चल रहा है. हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उसने जीत दर्ज की थी.
सीओ स्याना अलका ने बताया, "हमे जानकारी मिली थी कि नयाबांस गांव में एक शख्स पर हमला हुआ है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. कानून व्यवस्था नियंत्रण में है." उन्होंने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तनाव पंचायत चुनावों से उपजा था. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि उन पर कई लोगों ने हमला किया. हम जांच कर रहे हैं. गिरफ्तारी उसी के अनुसार होगी.
स्थानीय निवासियों ने कहा कि योगेश और कुछ ग्रामीणों के बीच तनाव चल रहा था. क्योंकि पूर्व में कुछ लोगों ने उसे वोट नहीं देने का आरोप लगाया था. विवाद बढ़ने के बाद योगेश पीड़ित के घर में घुसा और मारपीट की. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीड़ित के घर के बाहर कई लोगों को देखा जा सकता है.
योगेश के अलावा पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
अधिकारियों ने बताया कि योगेश और पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ स्याना पुलिस थाने में मारपीट, गैर इरादतन हत्या और धमकाने का केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बुलंदशहर पुलिस ने योगेश को साल 2018 में हुई हिंसा के दौरान स्याना थाना प्रभारी सुबोध सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें:
योगी सरकार को SC से बड़ी राहत, सभी गांवों को 2-2 ICU एंबुलेंस देने वाले HC के आदेश पर लगी रोक
मोदी-योगी पर अखिलेश यादव का तंज- एक-दूसरे की झूठी तारीफ कर रहे देश और प्रदेश के प्रधान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)