Bulandshahr News: सिकंदराबाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा, तलाशी में 15 गोवंश बरामद
बुलंदशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक का पीछा कर गोकशी के लिए ले जाए जा रहे गोवंशों को बरामद किया है. पुलिस को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सूचना दी थी.
Bulandshahr News: बुलंदशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक का पीछा कर गोकशी के लिए ले जाए जा रहे गोवंशों को बरामद किया है. पुलिस को हाईवे पर एक ट्रक से भरे गोवंश ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने ट्रक की घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की. चालक पुलिस को देखकर ट्रक तेजी से लेकर भागने लगा. पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा कर चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर ट्रक में गोकशी के लिए ले जा रहे गोवंश बरामद हुए.
पंजाब से ट्रक में गोकशी के लिए ले जाए जा रहे थे गोवंश
हरियाणा के बजरंग दल कार्यकर्ता मोनू मानिसर को सूचना मिली थी कि ट्रक में भरकर पंजाब से गोकशी के लिए गोवंश ले जाए जा रहे हैं. गाजियाबाद में ट्रक के दिखाई देने पर पीछा किया गया. ट्रक बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र की तरफ जा रहा था. मोनू मानिसर ने सिकंदराबाद में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से संपर्क साधकर पूरी कहानी बताई. हिंदू जागरण कार्यकर्ताओं की जानकारी पर सिकंदराबाद में पुलिस ने काफी दूर तक गोवंशों से भरे ट्रक का पीछा किया और घेराबंदी कर पकड़ लिया.
पुलिस ने फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा
ट्रक की तलाशी में 15 गोवंश बरामद हुए. बरामद किए गए गौवंश गौशाला में पहुंचा दिए गए हैं. एसपी सिटी सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि थाना सिकंदराबाद पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ा है. ट्रक से 15 गोवंश बरामद हुए हैं. गोवंशों में 12 बैल और 3 गाय हैं. पूछताछ में आरोपी ने पंजाब के संगरू जिला पंजाब से लाना बताया है. मालिक दिलशाद ट्रक के साथ ही है. ट्रक मालिक दिलशाद ने गोवंशों को खरीद कर ट्रक में रखवाया था और बिहार लेकर जा रहा था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.