Bulandshahr News: बुलंदशहर में प्राइमरी स्कूल के 6 बच्चे हुए अचानक बेहोश, डीएम ने दिए जांच का आदेश
बुलंदशहर के सिकंदराबाद की एक प्राइमरी स्कूल में 6 बच्चे अचानक बेहोश हो गए. इस मामले में टीचर ने कहा कि सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र फैक्ट्रियों से निकली जहरीली गैस के कारण बेहोश हुए हैं.
UP News: बुलंदशहर के सिकंदराबाद के गोपालपुर में स्थित प्राइमरी स्कूल के क्लास रूम में बैठे करीब आधा दर्जन बच्चे अचानक बेहोश हो गए. बच्चों के अचानक बेहोश होने की घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए बच्चों को नजदीकी के अस्पताल ले जाया गया. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद एसडीएम सिकंदराबाद और सीओ सिकंदराबाद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. शिक्षिका की माने तो पिछले कई दिन से विद्यालय में बच्चे अचानक से बेहोश हो रहे थे.
टीचर ने कहा 'जहरीली गैस से हुए बेहोश'
वहीं स्कूल की शिक्षिका की माने तो पिछले कई दिन से विद्यालय में बच्चे अचानक से बेहोश हो रहे थे, लेकिन आज अचानक से लगभग आधा दर्जन बच्चे बेहोश हो गए. स्कूल की शिक्षिका का कहना है कि सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र फैक्ट्रियों से निकली जहरीली गैस के कारण बेहोश हुए हैं. इस मामले पर पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. पूरा मामला पोलूशन डिपार्टमेंट की लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है. अगर पोलूशन डिपार्टमेंट समय-समय पर औद्योगिक क्षेत्र की इन फैक्ट्रियों की जांच करता तो शायद यह हादसा न होता. पूरी घटना पर पोलूशन डिपार्टमेंट की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
UP News: अखिलेश यादव बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ेगी बीजेपी, तो खाली हो जाएगा खुद का घर
क्या कहा डीएम?
बुलंदशहर डीएम सीपी सिंह ने बताया कि जैसे ही बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिली, तत्काल प्रशासन और पॉल्यूशन बोर्ड की टीमों को रवाना कर दिया गया. मौके पर जाकर वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण के नमूने इकट्ठे किए जा रहे हैं. जांच करने के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Noida News: बच्चे के जन्म लेते ही नवजात को दूसरे की छत पर रखकर चली गई मां, रोने की आवाज आई तो...