Bulandshahr: सिकंदराबाद के प्राइमरी स्कूल में छात्रों से साफ कराया जा रहा शौचालय, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
UP: बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल के छात्रों को हाथ में कॉपी पेन के जगह बर्तन और शौचालय साफ करने के लिए बाल्टी दी जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
![Bulandshahr: सिकंदराबाद के प्राइमरी स्कूल में छात्रों से साफ कराया जा रहा शौचालय, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Bulandshahr primary school of Secunderabad students are being cleaned toilets ANN Bulandshahr: सिकंदराबाद के प्राइमरी स्कूल में छात्रों से साफ कराया जा रहा शौचालय, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/b166991c5bd5773c59d9da35a0ea54f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Secunderabad: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए करोड़ों रुपए का बजट खर्च करती है. इसके साथ ही खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. मगर बुलन्दशहर में शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री की कार्रवाई से बेख़ौफ़ नजर आ रहा है. बुलन्दशहर में लगातार एक के बाद एक प्राथमिक विद्यालय के वीडियो वायरल हो रहे है. वायरल वीडियो में स्कूल में पढ़ने आए छात्र छात्राओं से कहीं झड़ू लगवाई जा रही है तो कहीं शौचालय औऱ बर्तन साफ करवाए जा रहे हैं.
बच्चे कर रहे हैं शौचालय साफ
ताजा मामला सिकंदराबाद ब्लाक के पीर बियाबानी प्राइमरी स्कूल का है जहाँ बच्चो के हाथ में कॉपी किताबों की जगह बर्तन साफ करने के लिए जूना और शौचालय साफ करने के लिए बाल्टी पकड़ा दी गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्कूल में पढ़ने आए छोटे-छोटे मासूम छात्र छात्रएं स्कूल में लगे सरकारी नल के नीचे जूना हाथ में लेकर मिडडे मील के बर्तन साफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बाल्टी में पानी भरकर बच्चे शौचालय साफ कर रहे है.
Geeta Press News: विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस के 100 साल हुए पूरे, 80 करोड़ से ज्यादा छप चुकी हैं धार्मिक किताबें
दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह पुछने पर उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है अपने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेज दिया है. जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)