Rakesh Tikait On Gyanvapi: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने वाराणसी की ज्ञानवापी (Gyanvapi) मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत मंगलवार को बुलदंशहर (Bulandhshahr) पहुंचे थे जहां उन्होंने ज्ञानवापी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि जिसका जो माल है उसे वापस कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पहाड़ से कोई भी पत्थर उठा लो वही शिवलिंग (Shivling) है यह हमारी आस्था का सवाल है.


राकेश टिकैत का सीएम योगी पर हमला


राकेश टिकैत बुलंदशहर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों ने जब उनसे ज्ञानवापी मामले को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जिसका जो सामान है उसे वापस कर देना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एक बार फिर महंगाई, बिजली और गन्ने के भुगतान के लेकर भी प्रदर्शन की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रैक्टरों से हमारे संगठन के लोग बिजली, महंगाई, गन्ने के भुगतान और अन्य मांगों को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे. जब तक सीएम योगी हमसे मुलाकात नहीं करेंगे वो तब तक हम वापस नहीं आएंगे. 

 

ट्रैक्टरों के साथ लखनऊ जाएंगे टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि सीएम योगी नहीं मिले तो वो गोरखपुर में रहने वाले महात्मा से मिलेंगे, मिलना तो उनको पड़ेगा ही. अभी इनके पास टाइम है या तो मुख्यमंत्री बात करले नहीं तो हम ट्रैक्टर लेकर लखनऊ जाएंगे. हम अयोध्या भी जाएंगे वहां भी देख कर आएंगे, अयोध्या के राम भी रघुवंशी थे हम भी रघुवंशी हैं. वहीं कर्नाटक में हुए हमले को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि ये मेरे साथ साजिश थी. पहले ही मेरे पर हमले की करने की साजिश रची गई थी जिन लोगों ने हमला किया है उनके वहां के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ में फोटो हैं. ये पुलिस ने बताया है. वो बीजेपी के लोग बताए जा रहे है और बीजेपी के नारे लगा रहे थे. 

 

ये भी पढ़ें-