बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहांगीराबाद में रेप पीड़िता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से हुई मौत के मामले में प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस का पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के घर पहुंचा. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना और प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की.


चीनी मिल में ही नौकरी दी जाए
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कहा जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक चीनी मिल में ही नौकरी दी जाए. वहीं ये भी बताया कि उनके कहने पर जिलाधिकारी ने 3.75 लाख रुपये बतौर मुआवजा दे दिया है.




प्रियंका गांधी को भेजेंगे रिपोर्ट
बता दे कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री सतीश शर्मा और पूर्व विधयक बंशी धर पहाड़ी के नेतृत्व में पहुंचा था. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कहा हम अपनी रिपोर्ट बनाकर प्रियंका जी को भेजेंगे उसके बाद प्रियंका जी तय करेंगी कि आगे की रणनीति क्या होगी. साथ ही वो पीड़ित के परिवार से मिलने आएंगी या नहीं अभी कह पाना मुश्किल है.



ये भी पढ़ें:



शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का योगी सरकार ने किया स्वागत, कहा- बचे पदों पर भर्ती जल्द


WHO ने कोविड-19 से बचाव में योगी सरकार के प्रयासों को सराहा, अन्य राज्यों के लिए नजीर बन सकती है ये रणनीति