Bulandshahr  News: बुलंदशहर के स्याना हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी रजनी सिंह ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. बता दें कि शहीद की पत्नी ने ये दावा है कि हिंसा का आरोपी शिखर अग्रवाल पुलिस से मिल केस से निकलने का कोशिश कर रहा है.


इसके साथ ही उन्होंने हिंसा के आरोपी पर घटना वादी सब इंस्पेक्टर के साथ घूमने का भी आरोप लगाया है.  उन्होंने इस मामले में एसएसपी से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.


एसएसपी ने दिलाया निष्पक्ष जांच का आदेश


मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने शहीद की पत्नी रजनी सिंह से मिलने के बाद उन्हें निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी के आरोप पर एसएसपी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच के निर्देश दिए है. दरअसल 3 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर के स्याना में गोकशी को लेकर हिंसा हुई थी.


हिंसा में स्याना के प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही हिंसा में एक स्थानीय युवक सुमित की भी गोली लगने से मौत हुई थी.


E-Pension Portal: रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, यूपी सरकार ने लॉन्च किया ई-पेंशन पोर्टल ,जानें डिटेल


आरोपियों के साथ घूमने वालों पर होगी कार्रवाई


वहीं शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी रजनी सिंह ने मीडिया के बातचीत में कहा "जो मुजरिम है वो दरोगा से मिलता है और कहता है कि हम बेगुनाह है. हमें वकील साहब से मिलवाकर इस केस से निकलवा दीजिए. इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद भी उनके अंदर नेतागिरी का इतना दबदबा बढ़ा हुआ है कि वो कुछ भी करने को तैयार हैं."


उन्होंने कहा "आज मैं अधिकारियों से मिली हूं. अधिकारियों की तरफ से पूरा आश्वासन दिया गया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी. जो भी मुजरिमों के साथ घूमने वाले पुलिस वाले हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, शिखर अग्रवाल इस केस का मुख्य आरोपी है."


Ghaziabad News: भ्रष्टाचार के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई, गाजियाबाद की तत्कालीन DM सस्पेंड