UP News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. जहां श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई. जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. स्कॉर्पियो (Scorpio) में सवार सभी श्रद्धालु केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) दर्शन के लिए जा रहे थे.


पांच लोग घायल
बुलंदशहर के पास हाईवे पर केदारनाथ और बद्रीनाथ जा रहे श्रद्धालुओं की एक स्कॉर्पियों सड़क किनारे ट्रक में घुस गई. इससे हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई. मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. वहीं इस घटना में पांच लोग घायल हैं. जबकि घायलों में दो श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं इस घटना के जानकारी पुलिस (Police) को दी गई. जिसके बाद ये सूचना डीएम और एसएसपी को भी दी गई है. 


Firozabad News: अपनी ही सरकार के फैसले के विरोध में उतरे BJP नेता, अवैध कब्जे पर चल रहे बुलडोजर का किया विरोध


DM और SSP ने लिया जायजा
सूचना मिलने पर बुलंदशहर के डीएम (DM) और एसएसपी (SSP) घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया. ये हादसा बुलंदशहर के गुलावठी (Gulaothi) नेशनल हाईवे 235 (NH-235) पर खुशहालपुर (Khushhalpur) के पास हुआ है. बता दें कि बीते दिनों के दौरान सड़क हादसे काफी तेजी से बढ़े हैं.


इसके लिए बढ़ते सड़क हादसों को लेकर पिछले सप्ताह सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) ने भी शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और नियमों को सख्त करने का फैसला किया गया था. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए थे.


ये भी पढ़ें-


Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा रुकने से फंसे 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, प्रशासन ने सभी से की ये अपील