यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष कोई भी मुद्दा नहीं छोड़ना चाहता. यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जयंत चौधरी ने मंगलवार को एक ट्वीट किया, जिसमें बुलंदशहर के छतारी में युवती की हत्या के मामले का जिक्र था, जिसके बाद बुलंदशहर पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए, जयंत चौधरी के सवाल पर खुद एसएसपी संतोष कुमार सिंह सामने आए और बयान जारी कर पूरे मामले पर सफाई दी.


जयंत चौधरी के ट्वीट पर सफाई


बुलंदशहर के छतारी में युवती की हत्या की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि युवती का रात को जबरन अंतिम संस्कार कराया गया. जयंत चौधरी ने अखबार में छपी इसी खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "उत्तर प्रदेश को दहलाने वाली खबर! एक बार फिर योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ ना होकर, रात में दाह संस्कार करा रही है, ताकि जघन्य अपराध पर प्रकाश ना डल पाए!" जयंत के इस ट्वीट के बाद फौरन बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर सफाई दी.



क्या है पूरा मामला?


एसएसपी ने बताया कि ये घटना 21 जनवरी की है, थाना छतारी के घारऊं गांव के सौरव शर्मा नाम के युवक का प्रेम प्रसंग थाना डिबाई की एक युवती के साथ था. 21 जनवरी को लड़के ने अपने एक साथी के साथ ट्यूबवेल पर युवती को गोली मारी और खुद भी अपने हाथों की नस और गर्दन काट ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा और ठीक होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.


पुलिस ने किया ये दावा


एसएसपी ने दावा किया कि युवती के अंतिम संस्कार में पुलिस मौजूद नहीं थी, मृतका के परिवार के लोगों ने ही उसका अंतिम संस्कार किया था. ये दावा झूठा है कि पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार करवाया. अगर ऐसा होता तो कई वीडियो और फोटो आ गए होते. वहीं दूसरी तरफ युवती के परिवार ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है. परिवार ने दावा किया कि लड़की का गैंगरेप हुआ था. इन आरोपों की जांच जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस कर रही है.


मामले पर शुरू हुई राजनीति


बुलंदशहर के छतारी मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. जयंत चौधरी के ट्वीट के बाद मंत्री अनिल शर्मा ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये लोग सफेद झूठ बोलते है. हमारी बेटी के साथ बड़ी दुखद घटना हुई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा है. ये ट्वीट बाजी सब झूठ है. महाराज जी की सरकार है अपराधी जेल जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव में चवन्नी के बाद अठन्नी की एंट्री, जयंत चौधरी को मंत्री महेन्द्र सिंह का जवाब


Uttarakhand Election: हरिद्वार में हरीश रावत ने बेटी अनुपमा के लिए मांगे वोट, जीत को लेकर किया बड़ा दावा