Bulandshahr CHC Bribe News: बुलंदशहर (Bulandshahr) के पहासू सीएससी (CHC) में रिश्वत खोरी का मामला सामने आया है. यहां सीएससी में तैनात स्टाफ नर्स द्वारा डिलीवरी के दौरान मरीजों से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने रिश्वत खोरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) कर दिया. पहासू सीएससी पर एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था और डिलीवरी के बाद महिला ने पुत्र को जन्म दिया. इसके बाद स्टाफ नर्स ने बेटा होने पर रिश्वत की मांग की, यहां तक कि वीडियो में स्टाफ नर्स यह बोलती भी नजर आ रही है कि बेटा हुआ है और रुपये दो, इतने में तो लड़की भी नहीं आती है. 


वीडियो हो रहा है वायरल
इसके बाद पीड़ित के साथी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. साथ ही पीड़ित ने प्रभारी पहासू को लिखित शिकायत देकर आरोपी स्टाफ नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की माग की है. आपको बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें स्टाफ नर्स मरीज से पैसों की डिमांड करती दिख रही है और खुद रुपये लेती भी नजर आ रही है. महिला के परिवार के लोग उसे 200 रुपये दे रहे हैं तो नर्स यह कहती सुनाई दे रही है कि बताने की जरूरत पड़ेगी अब? 200 में लड़के आ रहे. इसके बाद परिजन पूछ रहे हैं कि बताईये कितना पैसा चाहिए. इसपर नर्स कह रही है कि बताउं क्या, तुम अपनी मर्जी से निकाल लो, तुम्हें नहीं पता है कि लड़का हुआ है. 






मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्या कहा
पीड़ित का आरोप है कि ये स्टाफ नर्स खुद भी एक प्राइवेट नर्सिंग होम चलाया करती है. वहीं पूरा मामला संज्ञान में आते ही बुलन्दशहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार का कहना है कि पूरे मामले पर संबंधित सीएससी के चिकित्सा अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है. आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.


UP Nikay Chunav 2023: सपा के गढ़ को ढहाने में जुटी बीजेपी, निकाय चुनाव के लिए बनाई ये खास रणनीति