Bulandshahr News: भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने 4 महिलाओं और 6 दलालों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हरियाणा और हापुड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासे के लिए अपना एक एजेंट भेजा था.
UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के भटौना गांव में हरियाणा और हापुड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर भ्रूण लिंग जांच करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर के भटौना गांव में भूण लिंग परीक्षण का गोरखधंधा चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर हरियाणा और हापुड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर गांव के एक मकान में चल रहे लिंग परीक्षण के गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए 4 महिलाएं और 6 दलालों को गिरफ्तार किया है. वही लिंग परीक्षण करने की मशीन को भी स्वास्थ्य विभाग ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि गाड़ियों की अदला-बदली कर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को गुमराह करते थे. हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग टीम ने गर्भवती महिला को ग्राहक बनाकर लिंग परीक्षण करने के लिए भेजा था जिसके बाद खुलासा हुआ है.
क्या कहा सीएमओ बुलंदशहर ने?
दरअसल, इस पूरे मामले में सीएमओ बुलंदशहर विनय कुमार सिंह का कहना है कि भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाली मशीन के साथ कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जांच की जा रही है सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा से आए चिकित्सक डॉ मान सिंह ने बताया कि एक बहुत बड़े मामले का शुक्रवार को पर्दाफाश हुआ है. भटौना गांव में अधिक संख्या में लोग यहां लिंग जांच कराने के लिए आते हैं. जहां तक बात है हमारा एक पेसेन्ट था हम उसको लाए थे, लेकिन यहां चार और लोग पाए गए हैं. जिनकी लिंग जांच की गई है. ये लोग अलग अलग जगह के हैं.
बुलंदशहर विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला हापुड़ में सेटल होता है. वहां से किसी गाड़ी में बैठकर किसी घर में ले जाया जाता है. हम हरियाणा की टीम से फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट से हमने एक पेशेंट लिया, उसको लिंग जांच के लिए 70 हजार रुपए में तय हुआ, और 70 हजार लेते हुए उसने वहां से तीन बार व्हीकल चेंज किया. कभी मोटर साइकिल पर, तो कभी कार से हापुड़ लाया गया. हापुड़ के किसी घर में उसकी जांच कराई गई. इस दौरान पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस लोगों के साथ एजेंट को भी पकड़ा गया था.