UP News: दिल्ली (Delhi) से वाराणसी (Varanasi) जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन शनिवार को हादसे का शिकार होने से बच गई. यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) के वैर स्टेशन के पास इस ट्रेन में तकनीकी खामी आ गई थी जिसके कारण इसका इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Break) जाम हो गया. इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को ड्राइवर ने तत्काल दी. जानकारी मिलते ही रेलवे के टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
सपोर्टिंग इंजन के सहारे वैर से खुर्जा पहुंची वंदे भारत
वंदे भारत को सपोर्टिंग इंजन के सहारे वैर से खुर्जा स्टेशन तक लाया गया. जहां तकनीकी दिक्कत को ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन इसमें समय लगता देखकर वंदे भारत के यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया. उनके लिए दिल्ली से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस बुलाई गई और उन्हें उसमें बिठाकर बनारस के लिए रवाना किया गया. वंदे भारत में आई खामी को ठीक करने के लिए उसे वापस दिल्ली रवाना किया गया. इस वजह से दिल्ली से बनारस रूट की रेलगाड़ियां देरी से चलीं.
खुर्जा जंक्शन के अधिकारी ने दी यह जानकारी
खुर्जा जंक्शन के एसएसई वीके मीना ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में इलेक्ट्रिक संबंधी समस्या थी. इसमें एक्सल बॉक्स के ऊपर ट्रैक्शन मोटर लगी हुई है और वो मोटर सीज हो जाने के कारण ब्रेक हो गया. उन्होंने कहा कि वंदे भारत को खुर्जा तक लाया गया. यात्रियों के लिए स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से खुर्जा मंगवाई गई. वंदे भारत के सवारियों को शताब्दी एक्सप्रेस में शिफ्ट करके खुर्जा से बनारस के लिए रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें -