Bulandshahr Crime News: नहर में मिली चार्टर्ड अकाउंटेंट की पत्नी की लाश, परिजनों ने लगाया पति पर दहेज हत्या का आरोप
Bulandshahr News: बुलंदशहर के खुर्जा देहात क्षेत्र में स्थित नहर में एक महिला का शव मिला है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया है.
Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में चार्टर्ड अकाउंटेंट पति पर अपनी पत्नी की हत्या कर शव फेकने का आरोप लगा है. मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर अनूपशहर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रशांत वार्ष्णेय के परिजनों ने महक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया. बुलन्दशहर के खुर्जा देहात क्षेत्र स्थित नहर में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि मृतका महिला चार्टर एकाउंटेंट की पत्नी महक है. जिसकी सूचना उसके ससुराल वाले के साथ साथ मायके वालों की भी दी गई. वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रशांत वार्ष्णेय की महक से शादी महज दो साल पहले 8 दिसंबर 2020 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. वहीं मृतक महक के परिजनों का आरोप है कि शादी में उन्होंने 50 लाख रुपए की ज्वेलरी दी थी लेकिन महक के ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे. लगातार उनकी बेटी से 21 लाख रुपए नगद और मकान दिलाने के लिए उसको परेशान कर रहे थे. लगभग 7 दिन पहले 21 लाख रुपए नहीं देने पर महक को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था. जिसके बाद रिश्तेदारों द्वारा पंचायत की गई और प्रशांत को उसके परिजनों द्वारा महक को परेशान न करने की बात कह कर वापस उसके ससुराल भेज दिया गया.
ससुराल वालों पर आरोप
वहीं 5 जुलाई की शाम लगभग 4:00 बजे महक के घर वालों को सूचना मिली की महक घर से गायब है. सूचना पाकर परिवार वाले अनूपशहर उसकी ससुराल पहुंचे तो उसके परिजनों को महक वहां पर नहीं मिली और ससुराल वालों ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. खोजबीन करने के बाद भी महक का कोई पता नहीं चल सका. वहीं अगली सुबह 6 जुलाई को कोतवाली देहात क्षेत्र से पता चला कि एक महिला का शव नहर में पड़ा मिला जिस को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया.
मृतका का दो महीने का बेटा है
जब महक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस जाकर शव की शिनाख्त की तो शव उनकी पुत्री महक का निकला. जिसके बाद परिजनों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रशांत और उनके परिजनों के खिलाफ दहेज ना देने पर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतका महक के भाई का आरोप है कि समय रहते पुलिस ने महक की तलाश की होती तो शायद महक आज जिंदा होती. महक के दो महीने के बच्चे का अपनी मां के बिना रो-रो कर बुरा हाल है.
क्या कहा SSP ने
वहीं एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि खुर्जा देहात क्षेत्र में स्थित नहर में एक महिला का शव मिला. महिला के परिवार वालों ने शिनाख्त करते हुए उसके ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.