Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हाईवे पर यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करनेवाले गिरोह का खुलासा किया. गिरोह के तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली. बदमाशों की निशानदेही पर 39 हजार नकदी, कार, बाइक, मोबाइल फोन और तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरोह हाईवे पर वाहनों में यात्रियों को लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था.
लिफ्ट देने के बहाने हाईवे पर करते थे लूटपाट
पकड़े गए गिरोह के तीन सदस्यों ने पुलिस की पूछताछ में लूट की चार घटनाओं को कबूला है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों बदमाश अलीगढ़ के रहने वाले हैं और लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. फरहान, मुजम्मिल और इमरान पर 13-13 मुकदमें दर्ज हैं. लुटेरे बुलंदशहर के भूड़ चौराहे से यात्रियों को लिफ्ट देकर खुर्जा हाईवे पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के भूड़ चौराहा से वायुसेना के एक कर्मचारी से लिफ्ट देकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था.
तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लुटेरों ने वायुसेना के कर्मचारी का एटीएम और अन्य सामान लूट लिया था. लूट की वारदात के बाद कर्मचारी के एटीएम से रुपए निकाले गए थे. आज लूटपाट करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि हाईवे पर लुटेरा गिरोह का खुलासा पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.