बुलंदशहर (Bulandshahr) में बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद हैं उसकी बानगी बुलंदशहर की स्याना क्षेत्र (Siyana) में दिखाई दी. बदमाशों ने घर से रुपए लेकर नई मंडी के लिए जा रहे व्यापारी (Businessman) की गोली मारकर हत्या कर दी और बदमाश मौके से फरार हो गए. गुस्साये व्यापारियों ने दुकान बंद कर रोड जाम कर दिया और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम?
बता दें कि मामला बुलंदशहर स्याना थाना क्षेत्र का है आज सुबह लगभग 9:30 बजे गुड़ व्यापारी प्रदीप अग्रवाल रुपये लेकर बाइक पर सवार होकर अपने घर से नवीन मंडी की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में बॉम्बे के पास बदमाशों ने व्यापारी प्रदीप से लूट करने के दौरान गोली मार दी और फरार हो गए. लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, यहां व्यापारी प्रदीप अग्रवाल की मौत हो गयी.
UP Election Result 2022: बीजेपी में सरकार गठन को लेकर कवायद तेज, कल दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे योगी आदित्यनाथ
व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया जमकर हंगामा
वहीं गुस्साए व्यापारियों ने स्याना में बाजार बंद कर रोड जाम कर दिया और जमकर हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मामला बढ़ते देख डीएम एसएसपी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों समझाया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी. काफी देर अधिकारियों के समझाने के बाद व्यापारियों ने जाम खोलते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी यदि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनिश्चित काल के लिए व्यापारी दुकाने बंद कर सड़कों पर होंगे.
जानें क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
पूरे मामले पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आज सुबह व्यापारी लगभग 9.30 पर जब अपने घर से नवीनमण्डी के लिए जा रहे थे तो रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी जिससे व्यापारी प्रदीप अग्रवाल घायल हो गये जिनको उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गयी. वहीं घर वालो का कहना है कि प्रदीप के पास 4 लाख रुपये थे जिनको लेकर वह नवीन मंडी जा रहे थे. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: