(Source: Poll of Polls)
Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं बुलंदशहर के दो छात्र, पल पल सलामती की दुआ मांग रहे परिजन
यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गए बुलंदशहर के दो छात्र इस समय रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच फंस चुके हैं. रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद छात्रों के परिजन चिंतित हैं.
Russia Ukraine War: यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गए बुलंदशहर के दो छात्र इस समय रूस और यूक्रेन के तनाव के बीच फंस चुके हैं. रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद छात्रों के परिजन चिंतित हैं और मोबाइल फोन पर पल पल की जानकारी लेकर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. यूक्रेन में फंसे किसी छात्र के घर में मां बहन ईश्वर से सलामती की दुआ कर रही हैं तो वहीं घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बाद अब छात्रों के परिजन भारत सरकार से छात्रों को सुरक्षित अपने वतन वापस लाने की भी गुहार लगा रहे हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध में बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के चालीस फूटा रोड निवासी छात्र शान अली और सिकंदराबाद तहसील के निवासी अनुराग सैनी फंसे हुए हैं. दोनों छात्रों के परिजन अपनी बात सरकार तक पहुंचाकर अब बच्चों को वापस भारत बुलाने के लिए भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं. युद्ध की खबर मिलते ही परिजन अपने अपने बच्चों से वीडियो कॉल के जरिए हालात की जानकारी लेने में लगे हैं, जिसमें यूक्रेन के कीव में रह रहे छात्रों में बताया कि चारों तरफ भगदड़ का माहौल है और वह काफी घबराए हुए हैं. वहीं, छात्र शान अली ने यूक्रेन से अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वहां के हालातों को शेयर किया. फिलहाल दोनों छात्रों का परिवार अपने बच्चों को सही सलामत घर लाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहा है.
यूक्रेन में फंसे छात्र के पिता ने कही ये बात
यूक्रेन में फंसे छात्र शान अली के पिता का कहना है कि हमारा बेटा यूक्रेन में डॉक्टरी करने गया है. उसकी एक साल की पढ़ाई अभी बाकी है लेकिन वहां पर जंग छिड़ने के कारण वो बहुत परेशान है. हमारी सरकार से गुजारिश है कि जल्द से जल्द बच्चे के यहां लाया जाए.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?
UP Election: जातिवाद को लेकर राजा भैया ने लगाया बड़ा आरोप, भरी जनसभा में कही ये बात