UP News: बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले की खुर्जा (Khurja) तहसील की गोयंका कॉलोनी निवासी व नामी हार्डवेयर व टाइल्स व्यापारी का कार सवार बदमाशों ने नावेल्टी रोड से शनिवार सुबह तड़के अपहरण कर लिया. 70 वर्षीय व्यापारी राजकुमार अपनी कार पर सवार होकर सुबह पार्क जाने के लिए घर से निकले थे. पीड़ित व्यापारी की कार नावेल्टी रोड पर पड़ी मिली, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कार सवार बदमाश उन्हें जबरन कार में बिठाकर अपने साथ ले गए.
अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप
अपरहण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार समेत जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू की. वहीं मेरठ ज़ोन के आईजी प्रवीण कुमार ने खुर्जा पहुंचकर मौका-ए-वारदात का मुआयना किया और पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन करने का आदेश दिया.
अपरहणकर्ताओं की खोज के लिए पुलिस की क़रीब एक दर्जन टीमों को लगाया गया है, आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार की ओर से दावा किया गया कि पुलिस की टीमें जल्द अपरहणकर्ताओं तक पहुंचेंगी.
पीड़ित परिवार में मंचा कोहराम
बता दें कि पीड़ित व्यापारी हर रोज की तरह सुबह पार्क जाने के लिए अपनी एक्टिवा से घर से निकले थे. वह एनआरईसी कॉलेज में बने मैदान में मॉर्निंग वॉक करने के लिए जाते थे. अपहरणकर्ताओं को यह पता था कि वह रोज सुबह घर से निकलते हैं और इसी बात का फायदा उठाकर उन्होंने आज उनका अपहरण कर लिया. फिलहाल पुलिस की टीमें तकनीकी माध्यमों से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं जबकि घटना के बाद पीड़ित व्यापारी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे आरोपी
वहीं बुलंदशहर जिले के एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह 6 बजे के करीब हमें सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को कुछ लोग गाड़ी में बिठाकर ले गए हैं, इस संबंध में परिवार से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और हमारी टीमें इसमें लगी हुई हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए जा रहे हैं, उसमें से कुछ इनपुट हम लोगों को मिले हैं, उस पर हम लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि 2007 में भी इस प्रकार की घटना यहां पर हुए थी, उस समय के रिकॉर्ड को भी चेक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
BHU News: फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी, वीसी आवास के सामने करेंगे 'बुद्धि शुद्धि हवन'