(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bulandshahar: मां के साथ जेल में रह रहे मासूमों ने देखी रंग-बिरंगी दुनिया, जेल प्रशासन ने बच्चों को चिल्ड्रेन पार्क की कराई सैर
UP News: बुलंदशहर के जिला कारागार जेल प्रशासन ने मां के साथ जेल में रह रहे बच्चों को चिल्ड्रेन पार्क की सैर कराई. जेल प्रशासन के इस कदम को काफी सराह जा रहा है.
Bulandshahar News: बुलंदशहर के जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ रह रहे 6 वर्ष से कम उम्र के बेगुनाह मासूम बच्चों के लिए जिला कारागार प्रशासन के एक नई और अच्छी पहल की है. जेल में अपनी मां के साथ रह रहे मासूमों ने जेल की ऊंची ऊंची चाहरदीवारी के बाहर की दुनियां नहीं देखी. उनके लिए बाजार, चिल्ड्रेन पार्क, विभिन्न प्रकार की गाड़ियां, झूले ये सब एक अजूबे से कम नहीं हैं. इन मासूमों को ये सब पता ही नहीं है कि जेल के बाहर भी कोई दुनिया है.
जेल प्रशासन ने मासूमों को कराई चिल्ड्रेन पार्क की सैर
जेल प्रशासन एक अच्छी पहल करते हुए इन मासूम बच्चों को इस तरह की जिन्दगी उनके भविष्य, उनकी मानसिक, वैचारिक एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास में रोड़ा न बने और वह जेल के बाहर आने पर समाज के साथ घुलमिल सके और अपना भविष्य उज्जवल कर सके, इसी उद्देश्य के साथ आज जेल में रह रहे मासूम बच्चो को जेल के बाहर खुली दुनियां दिखाने के लिए गंगा नगर स्थित स्थानीय चिल्ड्रेन पार्क की सैर कराई. बच्चों को किसी तरह का खतरा या हानि न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया वही जेल अधीक्षक मिजाजी लाल खुद बच्चो के साथ रहे. वही जेल से निकल कर चिल्ड्रन पार्क में आने के बाद बच्चों ने कई झूलो का आनन्द लिया. साथ ही टॉय ट्रेन की सवारी की. बच्चों ने चिल्ड्रन पार्क में खूब मस्ती की.
वहीं जेल अधीक्षक का कहना है कि जेल में बन्द मासूम बच्चों का कोई अपराध नहीं है बच्चो के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आज उनको चिल्ड्रन पार्क ले जाया गया ताकि वह भी बाहर की दुनिया देख सके और आने वाले समय में समाज की मुख्यधारा के साथ घुल मिल सके.
यह भी पढ़ें:
UP Deputy CM: योगी मंत्रिमंडल में फिर हो सकते हैं दो से तीन डिप्टी सीएम, इन नेताओं का नाम सबसे आगे