Bulandshahr News: गोकशों पर कहर बनकर टूट रही खाकी, कुख्यात शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में जाल बिछाकर दबोचा गया
Bulandshahr News: मुठभेड़ में एक शातिर गोकश जिसका नाम फरियाद है और जिसके ऊपर पहले से ही गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं घायल हुआ है. उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे हैं.
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर में खाकी एक बार फिर कुख्यात गोकशों पर कहर बनकर टूट पड़ी है. यहां पुलिस ने कुख्यात आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर फिर गोकशी की किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकला है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर गोकशों की घेराबंदी की तो उन सभी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
दो फरार हो गए
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से कुख्यात अपराधी घायल हो गया. इस दौरान उसके 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी पर अलग-अलग थानों में गोकशी, गैंगस्टर, चोरी समेत आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.
Lakhimpur Kheri: बिजली विभाग के लाइनमैन ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या, जेई पर लगा ये गंभीर आरोप
क्या क्या बरामद हुआ
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, दो टॉर्च, दो छुरा, एक रस्सी एक सुम्मी समेत गोकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें अभी भी कांबिंग कर रही हैं.
एसएसपी ने क्या बताया
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गोकशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर गोकश जिसका नाम फरियाद है और जिसके ऊपर पहले से ही गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं घायल हुआ है. इसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोटरसाईकिल और गोकशी के इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे है. इनका ग्रुप गोकशी करने के इरादे से निकला था. दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं.