UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में मामूली विवाद के बाद एक युवक ने सरेआम बुलन्दशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के धमेड़ा अड्डे पर कुल्हाड़ी से काटकर ई रिक्शा चालक की हत्या कर दी. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस सनसनीखेज वारदात का घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं घटना स्थल पर मौजूद गुस्साए राहगीरों ने सनकी हमलावर को पकड़कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. 


घात लगाकर बैठा था
बुलंदशहर सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल दिनेश हर रोज की तरह आज अपने गांव रैना से बस द्वारा बुलंदशहर आ रहा था. जैसे ही वह बुलन्दशहर के धमेड़ा अड्डे पर बस से उतरा तो पहले से कुल्हाड़ी लेकर घात लगाए बैठे सनकी ने दिनेश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर ने दिनेश की गर्दन और सिर पर कई वार किए और उसे लहूलुहान कर डाला. 


UP Politics: कपिल सिब्बल और जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने के पीछे ये है सपा का प्लान! अखिलेश यादव साध रहे 2024 के समीकरण


मामला दर्ज कर जांच शुरू
मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने लहूलुहान अवस्था में दिनेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मेरठ हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.


हिंदुओं को लेकर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, सरकार पर आरोप लगाते हुए मुसलमानों से की ये अपील