उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुलंदशहर (Bulandshahr) के खुर्जा (Khurja) में हुई 17 लाख की लूट मामले में लुटेरे अंकित तेवतिया को खुर्जा पुलिस, एसओजी, स्वाट टीम ने नोएडा से धरदबोचा है. अंकित तेवतिया नोएडा (Noida) के एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में बीटेक फाइनल का छात्र है. वह थाना गुलावठी के बराल गांव का रहने वाला है और बुलंदशहर के आवास विकास कॉलोनी में किराए पर रहता है. लुटेरा अभी तक एक ही चेन बेच पाया था. उसके पास से 10 चेन और लूट में प्रयोग की गयी बाइक भी बरामद की गई है. 


क्यों दिया था वारदात को अंजाम
बता दें कि, बुलंदशहर के खुर्जा में 4 जून को दिन दहाड़े पिस्टल के बल पर ललित ज्वेलर्स से लूट की वारदात हुई थी. खुद लूट के मुख्य आरोपी अंकित तेवतिया ने बताया कि, स्टॉक मार्केट में बड़ा लॉस होने के बाद लगातार ब्याज के पैसों को लौटाने का दबाव था. स्टॉक मार्केट में हुए नुकसान की भरपाई के लिए अंकित ने अपने अन्य साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट में उपयोग की गई बाइक अंकित के अन्य दोस्त की थी. 


UP Breaking News Live: गोरखपुर में होंगे जेपी नड्डा और सीएम योगी, महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में राज्यसभा के लिए वोटिंग आज


लुटेरे अंकित समेत तीन गिरफ्तार
आरोपी ने ये भी बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले दिमाग में खौफ भी था. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी. सीसीटीवी में अंकित का मास्क लगा हुआ चेहरा भी कैद हुआ था. सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से बुलंदशहर पुलिस ने लूट का खुलासा कर दिया है. खुर्जा पुलिस ने लुटेरे अंकित को उसके 2 साथियों के साथ किया गिरफ्तार कर लिया है.


एसएसपी ने क्या बताया
बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार बताया कि, पकड़ा गया आरोपी अंकित तेवतिया बुलंदशहर गुलावठी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शेयर मार्केट में भारी नुकसान होने के बाद अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर सर्राफा व्यापारी से लूट की योजना बनाई थी. वहीं अंकित के एक दोस्त के पिता की गन की दुकान है. पुलिस दुकान की जांच कर रही है कि दुकान में मौजूद गन और कारतूस का दुरुपयोग तो नहीं होता था.


वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 सोने की चेन, एक लाख नगद, एक केटीएम बाइक, एक पिस्टल, एक रिवाल्वर और कारतूस भी बरामद किया है.


Kanpur News: जुमे की नमाज को लेकर कानपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने दी ये जानकारी