Uttar Pradesh News: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में तेज बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी है. बारिश की वजह से बुलंदशहर में अलग-अलग स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक मकानों की दीवारें गिर गईं, जबकि एक मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना के बाद डीएम सीपी सिंह प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. साथ ही पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर जरूरी सामान भी मुहैया कराने का आश्वासन दिया.


घायलों का इलाज जारी
हादसा अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुरेजपुर में उस समय हुआ जब महिला अपने परिवार के साथ सो रही थी. तेज बारिश की वजह से अचानक महिला के मकान की छत भरभराकर गिर गई. हादसे की सूचना ग्रामीणों को जैसे ही मिली वे मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए. किसी तरह तीनों लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया और घायलों का उपचार चल रहा है.


प्रयागराज के अस्पताल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, ओवैसी ने ट्वीट कर किया गलत दावा, अब जमकर हुए ट्रोल


मौके पर पहुंचे डीएम
डीएम बुलंदशहर सीपी सिंह मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद का भरोसा दिया. डीएम ने फौरी तौर पर पीड़ित परिवार को राशन और जरूरी बर्तन आदि मुहैया कराने का भरोसा दिया है. डीएम ने कहा पिछले दो दिन से बुलंदशहर में काफी बरसात हो रही है. कल खुर्जा के मौजमपुर गांव में एक छत गिर गयी थी जिसमें एक महिला आशा देवी की मृत्यु हो गई थी. 


मुआवजे का एलान
जिलाधिकारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री जी ने इस घटना का तत्काल संज्ञान लिया और सारे अधिकारी भी यहां पर आए थे. इनको चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल दी जा रही है. घर बनाने में भी उनकी सहायता की जाएगी. साथ ही ख्याल रखा जा रहा है कि उनके परिवार को खाने-पीने की किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.


Lucknow News: भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की चल रही थी मुहिम, PFI मेंबर मोहम्मद अहमद बेग गिरफ्तार, ये हुआ बरामद