Bulandshahr के इस गांव में कहर बरपा रहा डेंगू, बुखार से 10 दिन में 20 मौतों से लोगों में दहशत
UP News: बुलंदशहर सदर विधायक और CMO काहिरा गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया. विधायक प्रदीप चौधरी ने गांव में एंटी लार्वा का खुद अपने हाथों से छिड़काव किया.
Uttar Pradesh News: यूपी में बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव काहिरा में डेंगू कहर बरपा रहा है. ग्राम प्रधान ओमप्रकाश की मानें तो रहस्यमयी बुखार से पिछले 20 दिनों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं गांव में दर्जनों लोग बीमार हैं. बीमार लोग अलग-अलग प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं. वहीं सीएमओ का कहना है कि गांव में एक मरीज की डेंगू से मौत की पुष्टि हुई है. बुलंदशहर सदर विधायक प्रदीप चौधरी और सीएमओ विनय कुमार काहिरा गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया. गांव पहुंचे सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने गांव में गली-गली में एंटी लार्वा का खुद अपने हाथों से छिड़काव किया.
क्या कहा विधायक ने
विधायक का कहना है कि जब मैं यहां आया तो लोगों ने बताया कि बुखार का प्रकोप चल रहा है. इन्होंने बताया कि डेंगू से दो तीन मौतों हुई हैं. जैसे ही मुझे जानकारी मिली तो मैनें जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि गांव में स्वास्थ्य टीम लगाएं और छिड़काव करवाये, सेम्पलिंग भी करवाई जाए. उसी दिन से 5 से 6 टीम लगातार गांव में आ रही है और आज गांव में बहुत बेहतर स्थिति है. काहिरा गांव जल्द ही डेंगू से मुक्त हो जाएगा.
क्या कहा सीएमओ ने
वहीं सीएमओ विनय कुमार का कहना है कि, गांव में डेंगू से एक मरीज के मौत की पुष्टि हुई है. काहिरा गांव में कुछ समय से बुखार का प्रकोप था. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही थी. एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग कराई गई है. यहां विधायक सहित सभी अधिकारी आए थे और हालात का जायजा लिया. व्यवस्था ठीक कराई गई और जो बुखार के रोगी थे उनका इलाज किया गया, जिन मरीजों को भर्ती कराने की जरूरत थी उनको भर्ती भी कराया गया.
डेंगू से एक मौत-सीएमओ
सीएमओ ने बताया कि, कुछ आयुष्मान लाभार्थी प्राइवेट अस्पताल में उपचार ले रहे हैं. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. गांव में डेंगू से एक मरीज की मौत हुई है जबकि गांव में जो 10 मौतें हुई हैं वो मरीज अलग-अलग बीमारी से ग्रसित थे. सामान्यतः बुखार के सीजन में किसी वजह से मृत्यु हो जाती है और मृत्यु के समय बुखार आ जाता है तो बुखार में उनकी गिनती हो जाती है. यहां लोग डेंगू के संदेह में हैं.