Bulandshahr News: CRPF का फर्जी डिप्टी कमांडेट बनकर करता था ठगी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Bulandshahr Crime News: पुलिस ने बताया कि उसने डिबाई क्षेत्र के एक बेरोजगार से सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपये लिए थे और पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के डिबाई क्षेत्र में पुलिस ने खुद को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) (CRPF) का डिप्टी कमांडेंट बताने और नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से पैसे ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. डिबाई के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि खुद को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का डिप्टी कमांडेंट बताने और एक युवक से पैसे ठगने के आरोप में भूपेंद्र सिंह को डिबाई पुलिस (Bulandshahr Police) ने गुरुवार को गिरफ्तार किया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आगे बताया कि सिंह सीआरपीएफ का बर्खास्त सिपाही है. उसे साल 2019 में बर्खास्त किया गया था. उसने अपने साथियों के साथ डिबाई क्षेत्र के एक बेरोजगार से सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए थे और युवक के पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
भेजा गया जेल
वहीं आरोप है कि उसने सीआरपीएफ का फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बनकर लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी की है. बताया जा रहा है कि डिबाई पुलिस थाने में उसके खिलाफ पहले ही कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है और उसकी मदद करने वाले लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
झाड़ता था रौब
वहीं पुलिस को आरोपी के पास से एक कार भी मिली है. वह बड़े बड़े सपने दिखाकर लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेता था और जब नौकरी नहीं लगने पर लोग उससे अपने पैसे वापस मांगने लगते तो धमकी देने लगता था. इतना ही नहीं वह सेना की वर्दी पहनकर घूमता था ताकि लोग उसपर आसानी से भरोसा कर सकें. वह अधिकारियों तक पर रौब झाड़ता था. उसने अपने घर के बाहर फर्जी नेम प्लेट भी लगाई हुई थी जिसपर डिप्टी कमांडेंट लिखा था.
Varun Gandhi News: अगर वरुण गांधी ने BJP छोड़ी तो उनके पास होंगे ये तीन विकल्प, आप भी जानिए