Bulandshahr News: शादी के तीन दिन बाद ससुराल से नकदी और जेवरात लेकर गायब हुई दुल्हन, पुलिस से घर वाले कर रहे ये दावा
Bulandshahr News: शादी होने के बाद दो-तीन दिन सबकुछ सही रहा और उसके बाद दुल्हन अपने मायके मिलने का बहाना कर चली गई. पुलिस बिचौलियों और अन्य रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
Bulandshahr News: बुलंदशहर में 4 दिन पहले दुल्हन बनकर आई युवती ससुराल में रखे हजारों रुपए की नकदी और जेवरात लेकर फुर्र हो गई. दुल्हन के ससुराल से भाग जाने के बाद दूल्हा पक्ष के लोग और दूल्हा लुटेरी दुल्हन को ढूंढने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं. पुलिस बिचौलियों और अन्य रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है और दावा कर रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
रुपये और गहने लेकर भाग गई
दुल्हन ने 21 मॉर्च को खुर्जा नगर के किला मवई में रहने वाले युवक चंद्र प्रकाश से शादी की थी. बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष की मौसी और एक अन्य जानकार व्यक्ति जिसने शादी कराई थी ने दुल्हन पक्ष का सभी कुछ अच्छा बताया था. इसी विश्वास पर आकर चन्द्र प्रकाश ने युवती से शादी की थी. शादी होने के बाद दो-तीन दिन सबकुछ सही रहा और उसके बाद ससुराल में आई दुल्हन अपने मायके में मिलने का बहाना कर चली गई. दुल्हन के जाने के बाद जब ससुराल पक्ष के लोगों को पता चला कि घर में रखी लगभग 50 हजार रुपये की नकद और सोने चांदी के जेवरात गायब हैं तो उसे तलाशने का काम शुरू हुआ.
मामला दर्ज
दूल्हे चंद्र प्रकाश ने बताया कि इसके बाद उसका फोन बंद बताने लगा. जब दूल्हा पक्ष को यह जानकारी मिली की शादी के मामले में उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो वे थाने पहुंच गए और बिचौलियों, दुल्हन पक्ष के लोगों और दुल्हन के खिलाफ थाने में तहरीर दी. पुलिस ने दुल्हन पक्ष की रिश्तेदार और बिचौलियों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी और जल्द खुलासे की बात कही है.