Uttar Pradesh News: बुलंदशहर (Bulandshahr) के सिकंदराबाद में कॉलेज से घर वापस लौट रहे छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई. आरोप है कि इस दौरान एक गुट ने बाहरी तत्वों को मौके पर बुला लिया और छात्रों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दो छात्र घायल हो गए. इतना ही नहीं घटना में घायल युवकों को पुलिस (Bulandshahr Police) जब मेडिकल के लिए ले जा रही थी तो संयुक्त चिकित्सालय के बाहर कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही घायलों पर पथराव कर दिया.  मामला दो अलग अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण सीओ समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और तत्काल दबिश देकर कई लोगों को हिरासत में लिया. 


सड़क पर धरने पर बैठे
वहीं सूचना के बाद हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. सिकंदराबाद एसडीएम राकेश कुमार भी मौके पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. कार्यकर्ता अस्पताल के सीसीटीवी खराब बताते हुए सीएमएस को हटाने की मांग करने लगे. इस दौरान एसडीएम और कार्यकर्ताओं में तीखी नोंक-झोंक हो गई, जिसके बाद कार्यकर्ता सड़क को जाम करके धरने पर बैठ गए. एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी और एडीएम प्रशासन प्रशांत भारती मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया.


पीड़ित छात्र ने क्या बताया
पीड़ित छात्र ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व नगर के एक कॉलेज में धरना प्रदर्शन में शामिल होने के कारण आरोपी उससे रंजिश रखते थे. शनिवार को वह कॉलेज से अपने साथियों के साथ घर वापस जा रहे थे तो पुराना जीटी रोड के पास दबंगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की, जिसकी शिकायत करने पीड़ित कोतवाली पहुंचा तो वहां पर पुलिस घायल को मेडिकल कराने के लिए सरकारी अस्पताल ले गई. आरोपी मेडिकल कराने गए पीड़ित के पीछे दौड़ पड़े. 


पीड़ित ने आगे बताया कि उसके साथी अस्पताल के बाहर खड़े थे. इस दौरान आरोपी पक्ष के दर्जनों युवक लाठी-डंडे लेकर आए और घायल के साथ साथ युवकों पर हमला बोल दिया. इस वजह से अस्पताल में भगदड़ मच गई. पुलिस की मौजूदगी में हुए पथराव से लोगों में भगदड़ मच गई. हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.


अधिकारियों ने क्या बताया
एडीएम प्रशासन प्रशांत भारती ने बताया कि, प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत करा दिया गया है, जबकि मामले में कार्रवाई की जा रही है. वहीं एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, क्या अब फेल हो जाएगा BJP का पूरा प्लान?