Watch: मुर्गे के लालच में जोखिम में डाली जान, तेंदुए के लिए लगाए गए पिंजरे में फंसा युवक, गांव वालों ने मौज ले ली
बुलंदशहर (Bulandshahr) में पिंजरे में फंसे हुए एक ग्रामीण का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. ग्रामीण पिंजरे में मुर्गा देखकर घुस गया था. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है.
UP News: बुलंदशहर (Bulandshahr) का एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें तेंदुए के लिए लगाए गए पिंजरे में एक ग्रामीण फंसा हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दरअसल, बुलंदशहर का एक वीडियो काफी सुर्खियों में है. वीडियो में एक ग्रामीण पिंजरे में फंसा हुआ है. स्थानिय लोगों के अनुसार पिंजरा तेंदुए को पकड़ने के लिए लाया गया था. लेकिन पिंजरे में मुर्गा देखकर लालच के कारण एक ग्रामीण उसके अंदर गया तो फंस गया. इस पूरी घटना के दौरान कोई इसका वीडियो बना रहा था और उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो जिंदा मुर्गा देखाकर वन विभाग द्वारा तेंदुए के लिए लालच का जाल बिछाया गया था. लेकिन इस जाल में ग्रामीण फंस गया. इस इलाकें में कई जगहों पर तेंदुए के पंजों के निशान वन विभाग को दिखे थे, जिसके बाद ये पिंजरा लगया गया था.
बुलंदशहर: तेंदुए के लिए लगाए गए पिंजरे में फंसा ग्रामीण. pic.twitter.com/siJmY7p0kE
— P N Himanshu (@pn_himanshu) February 24, 2023
पिंजरे से मुर्गे के साथ निकला ग्रामीण
वन विभाग ने पंजों के निशान देखते हुए शाम के वक्त ही पिंजरा लगा दिया था. लेकिन सुबह जब वहां पिंजरे को देखने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची तो पिंजरे से मुर्गे के चक्कर में फंसा हुआ ग्रामीण निकाला गया.
बता दें कि इलाके में कई बार तेदुओं का आतंक देख गया है, जिस वजह से वन विभाग की टीम यहां अलर्ट पर रहती है. बीते रविवार को भी एक ऐसा मामला सामने आया था. तब किसान के पालतू कुत्ते पर ही तेंदुए ने हमला कर दिया था. तेंदुए के हमले से कुत्ते की मौत हो गई थी. जिसके बाद तेंदुओं को लेकर अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी.