Bulandshahr Viral Video: उत्तर प्रदेश (UP) के जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr) थाना रामघाट क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा लिए डीजे पर डांस करते हुए नजर आ रहा है. लेकिन तब युवक नहीं जानता था कि उसका ये तमंचे पर डिस्को उसके लिए मुसीबत बन जाएगा. दरअसल किसी ने युवक को वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड कर दिया औऱ कुछ ही देर में वीडियो वायरल होने लगा. जिसके बाद पुलिस (UP Police) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.  


तमंचे के साथ डांस करने वाला युवक गिरफ्तार


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक डीजे पर भीड़ के बीच एक हाथ में तमंचा और दूसरे हाथ मोबाइल पकड़ नाचते हुए नजर आ रहा है. वहीं युवक की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और युवक की तलाश में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वीडियो के आधार पर युवक को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया है और उसे गंभीर धाराओं में जेल भेजा जा रहा है.  


UP: इटावा में बड़ा हादसा, दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के कई डिब्बे


वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार


पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि युवक का तमंचा लेकर नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ था. युवक नाचते हुए तमंचा हवा में लहरा रहा था. वीडियो मिलने के पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर तमंचा बरामद कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है.


Uttarakhand: यूपी में दोबारा सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गांव पंचूर जाएंगे योगी आदित्यनाथ, मां से लेंगे आशीर्वाद