बुलंदशहर की एक महिला ने एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर संबंध बनाए. पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करते हुए मदद और न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि पुलिस उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


महिला ने क्या आरोप लगाए हैं


बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली निवासी एक हिंदू महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया है. इस महिला ने एक वीडियो के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है. वीडियो में महिला ने अपनी आप बीती सुनते हुए बताया है कि एक जुनैद नाम के एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर उसके साथ संबंध बनाए. महिला का आरोप है कि जुनैद उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसके साथ संबंध बनाता रहा. इस वजह से वह प्रैग्नेंट हो गई है. महिला का कहना है कि जब उसने इसकी जानकारी जुनैद को दी तो उसने मेरे साथ मारपीट की. जब वह इसकी शिकायत करने खुर्जा थाने गई तो मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. उसका कहना है कि पुलिस ने उससे कहा कि अपने घर जाओ और अपना फैसला अपने आप करो. 


पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि जुनैद ने कहा है कि हमारा मिशन चल रहा है कि किसी हिन्दू लड़की को अपने जाल में फ़ंसाओ और संबंध बनाओ तो दो लाख रुपये मिलेंगे. इसलिए मैने तेरे साथ संबंध बनाए. इस महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रिपोर्ट दर्ज करवाकर न्याय दिलाने की अपील की है. 


पुलिस का क्या कहना है


इस मामले में एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि जुलाई 2020 में खुर्जा कोतवाली नगर में जुनैद नाम के युवक पर एक महिला ने छेड़छाड़ और एससी एक्ट में एक मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें आरोपी को जेल भेजा गया था और चार्जशीट दायर की गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेल से छूटने के बाद आरोपी फिर महिला के संपर्क में आया. उसने महिला से कहा कि उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है. वह फिर बहला-फुसलाकर और झांसा देकर महिला के करीब आया है. उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि आरोपी ने बहला-फुसलाकर और झांसा देकर उसके साथ फिर संबंध बनाए है. उन्होंने बताया कि महिला ने फिर इसकी शिकायत पुलिस से की है. उसकी शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.