Bulandshahr News: बुलंदशहर में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, पीड़ित की पत्नी ने सोशल मीडिया जताया था जान माल को खतरा
बुलंदशहर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी गई. वह बलिपुरा नहर पर मछलियों को दाना डाल रहा था.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी गई, वह बलिपुरा नहर पर मछलियों को दाना डाल रहा था तभी अज्ञात दो हमलावरो ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली चलवाने का आरोप सभासद पति बीजेपी नेता पर है. वहीं घायल युवक को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
पीड़ित का आरोप है कि बीजेपी नेता चीकू के इशारे पर उसके गुर्गों ने ही उसको गोली मारी और मौके से फरार हो गए. वहीं पूरा मामला ब्याज के पैसे के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है. पीड़ित युवक के मुताबिक बीजेपी के पूर्व सभासद मोहन यादव व संजय नाम के युवक से ब्याज पर रुपए उधार लिए गए थे और उनको अदा भी कर दिया गया था.
फिर भी बीजेपी नेता लगातार दबाव बना रहा था जिसको लेकर पूर्व में पीड़ित की पत्नी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर बीजेपी नेता चीकू से अपने परिवार को जान माल का खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई थी और साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस के बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई. वहीं पीड़ित का कहना है कि पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती हिसाब करने के बाद भी तीन-चार दिन से पीछे लगा हुआ था, शिकायतों पर चौकी इंचार्ज हमें बिना बुलाए ही फाइनल रिपोर्ट लगा देता है.
वहीं पूरे मामले पर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि एक रवि सिंह नाम के व्यक्ति हैं जिनका कहना है कि वह नहर पर मछली को दाना डाल रहे थे तभी दो अज्ञात हमलावरों ने उन को गोली मार दी जो गोली इनकी बाह में लगी हुई है. दूसरे पक्ष से इनके पैसे का लेन देन है जिसको लेकर पूर्व में उनके द्वारा प्रार्थना पत्र कई दिए गए थे और उसमें फैसला भी किया गया है इनका भी आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है इनके द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
UP News: नंद गोपाल नंदी का राहुल गांधी पर तंज, कहा- वो पहले अपनी पार्टी को बचाने का अभियान चलाएं