बुलंदशहर: पश्चिमी यूपी की महिला आरक्षित बुलंदशहर सीट भी चुनाव से पहले बीजेपी के खाते में है. यहां से डॉ. अंतुल तेवतिया निर्विरोध जीती हैं. बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अंतुल तेवतिया की बात करें, तो वार्ड 8 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गईं. वह 21 साल से बीजेपी की सदस्य हैं.
डॉ. अंतुल का परिवार बीजेपी से जुड़ा है. विरोध में दूसरा नामांकन ना होने से डॉ अंतुल तेवतिया को निर्विरोध जीत हासिल हुई है. वहीं, अंतुल तेवतिया निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि किसी दूसरे प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया.
जानिए किस पार्टी के पास कितनी सीट
बुलंदशहर
कुल सदस्य- 52
बहुमत- 27
बीजेपी -13
बसपा-10
रालोद- 6
सपा-2
निर्दलीय- 21
बता दें कि अगर चुनाव होते भी तो बीजेपी इस सीट की मजबूत दावेदार थी लेकिन दूसरा नामांकन ना होने से चुनाव से पहले ही जीत हासिल हुई.
ये भी पढ़ें.
इस संवैधानिक नियम के फेर में फंसकर हुई सीएम तीरथ सिंह रावत की विदाई, पढ़ें ये रिपोर्ट