Meerut Bull Terror: मेरठ नगर निगम की नाकामी की वजह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आवास के सामने पैदल जा रहे बुजुर्ग को आवारा सांड ने पटक डाला. उन्हें सींगों से उछाला और फिर पटक डाला. बुजुर्ग के पेट की आंत बाहर निकल गई है और जिंदगी खतरे में फंसी है. इस घटना को लेकर नगर निगम के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.
मामला मेरठ के गंगानगर थाना इलाके के गंगानगर राजेंद्रपुरम का है. गंगानगर बी ब्लॉक के रहने वाले प्रमोद की राजेंद्रपुरम में अवंतिका इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है. प्रमोद के 85 साल के पिता शाम के वक्त पैदल ही घर से दुकान जा रहे थे. राजेंद्र पुरम में जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का आवास है.
मेरठ में सांड ने किया बुजुर्ग पर हमला
बुजुर्ग कृपाल सिंह जैस ही मंत्री के आवास के सामने पहुंचे, वहां चारा खा रहे आवारा सांड ने उन्हें सींगों पर उठाकर पटक डाला. वो हवा में उछले और जमीन पर जा गिरे और बेहोश हो गए. लोगों ने सांड को भगाया और जब क्रपाल सिंह को उठाया तो पेट से खून निकल रहा था. उनकी आंत बाहर निकल आई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मेरठ के गंगानगर इलाके में बुजुर्ग को पटकने की सांड की वीडियो एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद कई हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने भी वीडियो देखी उसका दिल दहल गया. जिस तरीके से सांड ने बुजुर्ग को पटका और वो उछलकर जमीन पर जा गिरे और बेहोश हो गए. बुजुर्ग कृपाल सिंह के बेटे प्रमोद ने बताया कि उनके पिता का ऑपरेशन करना पड़ा है, लेकिन सिर में भी गंभीर चोट होने और आंत निकलने की वजह से हालत गंभीर बनी हुई है.
शहर में जगह जगह घूम रहे आवारा सांड
मेरठ नगर निगम आवारा पशुओं को कान्हा उपवन और गौशाला भेजने में नाकाम साबित हो रहा है. करोड़ों रुपए सरकार आवारा पशुओं के खाने और उन्हें सड़कों से हटने पर खर्च कर रही है, लेकिन मेरठ नगर निगम के लापरवाह और बेपरवाह अफसर बावजूद इसके हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. ये नगर निगम के नकारा सिस्टम की ही लापरवाही है कि जो आवारा पशु लोगों की जान के दुश्मन बने हैं. शहर का शायद ही कोई ऐसा इलाका होगा जहां आवारा पशु न हो और लोगों को नुकसान ना पहुंचा रहें हों.
आवारा सांड को भिजवाया गया कान्हा उपवन
चूंकि राज्य मंत्री दिनेश खटीक के आवास के सामने सांड ने बुजुर्ग को पटका था और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो नगर निगम के अफसरों को डर सताने लगा कि कहीं मंत्री के खौफ का सामना ना करना पड़े. तो सालों से कुंभकर्णी नींद सो रहे अफसरों की नींद टूटी और सांड को पकड़ने टीम गंगानगर पहुंच गई.
पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि सांड को कैटल कैचर से पकड़वा कर कान्हा उपवन भेज दिया गया है और यहां अभियान भी चलाया जा रहा है. अब सवाल उठ रहा है कि नगर निगम के नाकाम अफसर यदि पहले जाग जाते तो बुजुर्ग कृपाल सिंह को भी इस के साथ ये घटना ना होती और न उन्हें जिंदगी की जंग लड़नी पड़ती.
ये भी पढ़ें: UP Politics: कांग्रेस की इस रणनीति ने बढ़ाई मायावती की चिंता, संगठन बचाने के लिए उठाया ये कदम