अखिलेश यादव की कार के सामने आया सांड, सपा प्रमुख का शायराना तंज- सफर में सांड तो मिलेंगे...
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''सफ़र में सांड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!''
Akhilesh Yadav on Bull: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान बुल (सांड) और बुलडोजर का मुद्दा छाया रहा. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आवारा पशुओं के मुद्दे पर योगी सरकार को लगातार घेरते रहे. अब चुनाव बाद भी एक बार आवारा पशुओं का मुद्दा गरमा सकता है.
दरअसल, सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि उनके काफिले के सामने एक सांड आ जाता है. इसे लेकर उन्होंने शायराना अंदाज में तंज भी कसा है. अखिलेश ने लिखा, ''सफ़र में सांड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!''
समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है- अखिलेश यादव
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि "यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है. जनता के सहयोग और सपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और BJP घटी है. वोट का प्रतिशत और सीटें दोनों बढ़ी हैं." अखिलेश ने एक बार फिर महंगाई के मुद्दे पर बात की और कहा कि "जो बुनियादी सवाल थे वो आज भी हैं, BJP को हल निकालना होगा कि महंगाई कम कैसे हो."
यह भी पढ़ें-
UP: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था 'बोल देना पाल साहब आए थे', पुलिस ने कर दी बढ़िया खातिरदारी