Bulldozer Action in Fatehpur: यूपी (UP) में इन दिनों सरकारी जमीन और फुटपाथ की जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ अवैध कब्जे वाली जगहों पर बुल्डोजर (Bulldozer) चलवाकर उसे कब्जामुक्त कराया जा रहा है. इसी के तहत फतेहपुर (Fatehpur) जिले में भी जिला प्रशासन ने फुटपाथ और नालियों के ऊपर अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया. बुल्डोजर की मदद से उसे जगहों को खाली करवाया गया.


फतेहपुर जिले के खागा (Khaga) कस्बे में एसडीएम और सीओ की अगुवाई में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस दौरान बुल्डोजर देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया और वे खुद से अतिक्रमण की हुई जगहों को खाली करने लगे. कुछ स्थानों पर जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलवाकर उन्हें खाली करवाया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से व्यापारियों में हड़कंप मचा है. 




प्रशासन की चेतावनी- व्यापारी खुद हटा लें अतिक्रमण


वहीं, इस दौरान जिला प्रशासन ने व्यापारियों को एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा, इसलिए व्यापारी खुद से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा आगे की कार्रवाई को तैयार रहें.


सीओ और एसडीएम ने सभी व्यापारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी दुकानों का सामान सड़क पर या नगर पंचायत की नाली पर न रखें, सामान दुकान के अंदर ही रखें, सरकार के निर्धारित मानक पर ही दुकान लगाया करें, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित न हो और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके.


लगातार जारी रहेगा अभियान


सीओ खागा संजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर अब यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आज (30 मई) खागा कस्बे के कई स्थानों पर अतिक्रमण अभियान चलाकर जगहों को खाली कराया गया ताकि कस्बे में जाम की स्थिति उत्पन न हो सके, अगर इसके बावजूद व्यापारी नहीं मानते हैं तो वे कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.


ये भी पढ़ें-


Watch: किसान नेता Rakesh Tikait पर फेंकी गई स्याही, कार्यक्रम के दौरान जमकर हुआ हंगामा


Rajya Sabha Election 2022: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया- बीजेपी कब जारी करेगी यूपी के 2 और राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम