UP Politics: सपा नेता के अवैध बने मैरिज होम पर चला बुलडोजर, सरकारी तालाब पर कब्जा कर किया था निर्माण
Karhal News: सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए सपा नेता के मैरिज होम पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई कोर्ट का आदेश पर हो रही है.
![UP Politics: सपा नेता के अवैध बने मैरिज होम पर चला बुलडोजर, सरकारी तालाब पर कब्जा कर किया था निर्माण Bulldozer action on Samajwadi Party leader in Karhal after illegally built marriage home ann UP Politics: सपा नेता के अवैध बने मैरिज होम पर चला बुलडोजर, सरकारी तालाब पर कब्जा कर किया था निर्माण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/1cd3f5b47c8074bd9664862226c746c81721624733957899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी नेता अब्दुल नईम के अवैध बने मैरिज होम पर रविवार को बुलडोजर चला है. बताया जा रहा है कि यह मैरिज होम तालाब पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था. वहीं दूसरी ओर सपा नेता अब्दुल नईम ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. मैंने यह जमीन कई लोगों से बैनामा कराकर खरीदी है.
सपा नेता ने कहा है कि जमीन का 2010 में एसडीएम से संक्रमणी भूमि को हटाकर तालाब में दर्ज किया है. यह मैरिज होम नहीं है बल्कि मेरा आवास है. जिसमें मैं और मेरी बहन रह रही थी. इसका मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन कार्रवाई से पहले मुझे कागज दिखाने का मौका भी नहीं दिया गया. यह बुलडोजर की कार्रवाई की गई है जो बिल्कुल गलत है और राजनीति से प्रेरित है.
उपेंद्र अग्रवाल की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम! वकीलों ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कर दी ये मांग
क्या बोले अधिकारी
दरअसल, मैनपुरी की करहल नगर पंचायत के अध्यक्ष अब्दुल नईम के अवैध मैरिज होम पर बुलडोजर कार्रवाई रविवार को हुई है. यह अवैध रूप से दबंगई के बल पर तालाब की जमीन पर बनाया गया था. मैरिज होम का निर्माण कोर्ट से काफी नोटिस मिलने के बाद भी किया गया था. पुलिस की मानें तो यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर हुई है.
करहल एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी ने कहा कि तालाब की सरकारी जमीन पर बने अवैध मैरिज होम को प्रशासन द्वारा बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. करहल चेयरमैन अब्दुल नईम ने डीएम कोर्ट में गए थे. लेकिन उनका मामला खारिज कर दिया गया था. वहीं कोर्ट से एक हफ्ते का समय दिया गया था, जिसमें अपना कब्जा हटाने के लिए कहा गया था.
एसडीएम की मानें तो इसके बाद बावजूद भी अध्यक्ष ने अपना कब्जा नहीं हटाया था. जिसके बाद अब रविवार को अवैध रूप से बने इस मैरिज होम को ध्वस्त कर दिया गया है. मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स और पीएसी बटालियन भारी मात्रा में तैनात थे. वहीं डीएसपी करहल संतोष कुमार ने कहा कि तालाब की सरकार जमीन पर अवैध निर्माण कराया गया था, जिसे ध्वस्त किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)