UP News: उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जे पर लगातार बुलडोजर (Bulldozer) एक्शन हो रहा है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सख्ती के कारण अब दिल्ली (Delhi) में भी बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. मामला दिल्ली के ओखला (Okhla) क्षेत्र के ग्राम मदनपुर खादर (Madanpur Khadar) का है. यहां बुधवार को अवैध कब्जों पर बुलडोजर एक्शन देखने के मिला. 


दरअसल, दिल्ली स्थित ओखला इलाके के मदनपुर खादर गांव में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा हुआ था. जिसपर बुधवार को बुलडोजर चला. यहां बुलडोजर एक्शन के दौरान 1200 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग की जमीन पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का अवैध कब्जा था. ये जमीन उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की थी. 



Jalaun News: जालौन में डीएम के रडार पर आए खनन माफिया, बड़े एक्शन में SDM पर गिरी गाज, जांच के दिए आदेश


मंत्री ने किया ट्वीट
दिल्ली में हुए बुलडोजर एक्शन का वीडियो योगी सरकार के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने भी ट्वीट किया है. मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली में फिर से चला योगी का बुल्डोजर. योगी सरकार की दिल्ली में बड़ी कार्रवाई. मदनपुर खादर में सुबह चार बजे ही कार्रवाई कर सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे से रोहंगिया कैंपो को हटाया गया और अवैध कब्जे तोड़े गए. यूपी सिंचाई विभाग की 2.10 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई."


बताया जा रहा है कि दिल्ली में यूपी के सिंचाई विभाग की जमीन पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का अवैध कब्जा था. इस अवैध कब्जे पर वे रह रहे थे. कुछ अवैध कब्जे पर अब झुग्गी-झोपड़ियों के बाद पक्का मकान बनाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद ये एक्शन हुआ है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: आजम खान और ओम प्रकाश राजभर के बेटे के बीच जमकर चले जुबानी तीर, जानिए क्या है वजह