Lucknow News: अमीनाबाद में चला प्रशासन का बुलडोजर, हनुमान मंदिर परिसर में बनी अवैध दुकानें हटी
UP News: उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है. राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने अमीनाबाद के हनुमान मंदिर परिसर के घंटाघर पार्क में दुकानों पर बुलडोजर चलाया.
Aminabad News: उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने अमीनाबाद के हनुमान मंदिर परिसर के घंटाघर पार्क में अवैध रूप से तैयार दुकानों पर बुलडोजर चलाया. जिस जमीन पर इन दुकानों का निर्माण हुआ था वो नगर निगम का पार्क है. यहां अवैध निर्माण के खिलाफ लंबे समय से क्षेत्रीय पार्षद सुनीता सिंघल और उनके पति विनोद सिंघल आवाज़ उठा रहे थे.
इस अवैध निर्माण को लेकर साल 2019 से ही एलडीए की तरफ से नोटिस दी जा चुकी थी. कई बार निर्माण को रुकवाने के भी निर्देश हुए लेकिन फिर भी निर्माण होता रहा. आखिरकार गुरुवार को नगर निगम ने ध्वस्तीकरण किया. हालात को देखते हुए मौके पर भरी संख्या ने पुलिस बल तैनात किया गया.
करोड़ों में है जमीन की कीमत
वहीं इस अवैध निर्माण को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारी अपना पल्ला झाड़ दूसरे की तरफ इशारा करते दिखे. शहर के बीचों बीच अमीनाबाद जैसी जगह पर इस जमीन की कीमत करोड़ों की है. सवाल ये उठ रहा है की जब ये निर्माण हो रहा था तब क्यों नहीं रुकवाया गया? ऐसे में इस क्षेत्र के अभियंताओं की भूमिका पर सवाल उठना लाज़मी है.
असल में जहां निर्माण हुआ वो मार्केट के बीचों बीच है. ऐसे में ये संभव नहीं की चोरी छिपे निर्माण हो. जाहिर है की अवैध निर्माण की जानकारी सभी जिम्मेदारों को थी लेकिन शायद अपने फायदे के लिए कार्रवाई नहीं कर रहे थे. अवैध निर्माण के मामले में आरोपी अशोक पाठक के खिलाफ FIR की गयी है. साथ ही अवैध निर्माण गिराने में जो खर्च आया है वो भी वसूला जायेगा.
जोनल अधिकारी ने दी ये जानकारी
नगर निगम के जोनल ऑफिसर राजेश सिंह ने कहा की अमीनाबाद में ये करोड़ों की जमीन है. जहां नगर निगम का पार्क था वहां अतिक्रमण कर अवैध निर्माण हुआ. पहले नोटिस भी दिए, करवाई की. लेकिन फिर इन्होंने निर्माण कर लिया. इस मामले में नगर निगम के जिम्मेदारों से भी जवाब तलब होगा और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. अवैध निर्माण कराने वालों पर 2 FIR करायी जा चुकी है.