Prayagraj: अतीक अहमद के करीबी पर चला बुलडोजर, 45 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग मामले पर हुई बड़ी कार्रवाई
Prayagraj News: बाहुबली नेता अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर की अवैध प्लॉटिंग पर भी प्रशासन का बुलडोजर चला है. यहां के धूमनगंज थाना क्षेत्र के भीटी में 45 बीघे जमीन पर अवैध प्लॉटिग की गई थी.
Prayagraj News: बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बाद उसके करीबी के खिलाफ भी प्रयागराज में बुलडोजर चला. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के गुर्गे खालिद जफर की अवैध प्लाटिंग को भी बुलडोजर चला जमीदोज कर दिया. ये कार्रवाई प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के भीटी में 45 बीघे में की गई अवैध प्लाटिंग पर की गई. इससे पहले अतीक अहमद के पुश्तैनी आवास से भी अवैध दीवार को गिराया गया था.
अतीक अहमद के करीबी पर चला बुलडोजर
खबर के मुताबिक अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर ने पीडीए से ले-आउट पास कराये बगैर ही भीटी इलाके में 45 बीगा जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग की थी. जिसके बाद पीडीए ने कई नोटिस जारी किए लेकिन बावजूद इसके जब इस पर कोई अमल नही लाया गया तो फिर पीडीए के विशेष कार्य अधिकारी आलोक पाण्डेय के नेतृत्व में प्रशासन बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचा और अवैध रूप से बनाई की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही पीडीए उसके खिलाफ अवैध प्लाटिंग का मुकदमा दर्ज कराएगा.
अतीक के पुश्तैनी घर की दीवाई भी गिराई
आपको बता दें कि इससे पहले बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के पुश्तैनी आवास पर भी बुलडोजर चला था. जहां अतीक के घर पर बनी अस्थाई बाउंड्री वॉल, टीन शेड को प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया . प्रशासन का कहना है कि कई बार चेतावनी देने और नोटिस भेजने के बावजूद जब यहां से अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, उसके बाद ही प्रशासन ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया है.
ये भी पढ़ें-
Watch: क्या हुआ जब यूपी विधानसभा में पहली बार आमने-सामने आए योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव
BSP सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल, कर दिया ये दावा