Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में तैनात संविदाकर्मी डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल आरोपी अजय नारायण सिंह के अवैध कब्जे में बनाए गए निर्माण को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया है. जानकारी के अनुसार प्रशासन की यह कार्रवाई मुख्य अभियुक्त अजय नारायण सिंह और उसके परिवार की ओर से किए गए अवैध कब्जे पर की गई है.


बताया जा रहा है कि अजय नारायण सिंह ने सिंचाई विभाग की जमीन को भी नहीं बख्शा था. जानकारी के मुताबिक अजय नारायण सिंह ने सिंचाई विभाई की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला कार्यालय बनाया था. फिलहाल प्रशासन ने अजय नारायण सिंह पर कार्रवाई करते हुए तकरीबन 4 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया है.






मारपीट में घायल होने के बाद डॉक्टर की मौत


बता दें कि डॉक्टर घनश्याम तिवारी की हत्या के मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह का भतीजा है. जानकारी के अनुसार डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पत्नी ने अजय नारायण सिंह पर उनके पति की पिटाई करने का आरोप लगाया है. जिसके चलते उनके पति घनश्याम तिवारी की मौत हो गई. वहीं मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अजय नारायण सिंह के पिता जगदीश नारायण सिंह को हत्या की साजिश के आरोप में जेल भेज दिया है.


मामले में शुरू हुई राजनीति


जानकारी के अनुसार हत्या के मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह का चचेरा भाई चंदन नारायण सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष है. वहीं डॉक्टर के इस हत्याकांड ने राजनीतिक रुप ले लिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर प्रदेश सरकार को अपने निशाने पर लिया और गंभीर आरोप लगाए हैं. 


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: 'पहले अपने घर को देखें...', अजय राय का केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा आरोप