Bareilly News: बरेली में चला बुल्डोजर, प्रशासन ने भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराई साढ़े 17 करोड़ रुपये की जमीन
Bareilly News: बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडीए) ने साढ़े 17 करोड़ रुपये की जमीन कब्जा मुक्त करवाई. बीडीए ने रामगंगा नगर कालोनी में बने अवैध मार्किट और घर को बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया.
Bareilly News: सीएम योगी का बुल्डोजर एक बार फिर से भूमाफियाओं पर कहर ढाने लगा है. बरेली में मंगलवार को बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडीए) ने साढ़े 17 करोड़ रुपये की जमीन कब्जा मुक्त करवाई. बीडीए ने रामगंगा नगर कालोनी में बने अवैध मार्किट और घर को बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. चंद सेकेंडो में दो मंजिला बनी मार्किट और घर धराशाई हो गया.
बीडीए ने 6570 वर्गमीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई
दरअसल, बरेली विकास प्राधिकरण बिचपुरी में रामगंगा नगर योजना के तहत कॉलोनी बना रहा है. बीडीए वीसी ने बताया कि इस जमीन का जमीन स्वामियों को मुआवजा भी दिया जा चुका है. लेकिन फिर भी लोगों ने यहां पर पक्के निर्माण कर लिए हैं. बीडीए यहां पर बने 600 मकान और दुकानों का ध्वस्तीकरण करेगा. जिसमें कुछ दिनों पहले 7-8 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया था. एक बार फिर आज बीडीए के बुल्डोजर ने 6570 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया, जिसकी मौजूदा कीमत करीब साढ़े 17 करोड़ है. इस दौरान पुलिस और पीएसी भी मौजूद थीं.
जमीन की कीमत लगभग 17.50 करोड़
बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह (आईएएस) ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना में प्राधिकरण द्वारा अर्जित की गयी जमीन पर अतिक्रमण हो गया था. अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर लगभग 6570 वर्गमी0 जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत लगभग 17.50 करोड़ है. प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-3 में हरिओम मौर्य ने 6150.00 वर्गमी0 भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराया गया था.
योजना के सेक्टर-1 के अन्तर्गत गाटा संख्या-147 जिसमें यमुना प्रसाद, हरदयाल, उमा शंकर, रमाकान्त, रेशम प्यारी ने लगभग 420 वर्गमी0 जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया था. जिसको मौके पर ध्वस्त कर उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. इस प्रकार बरेली विकास प्राधिकरण की लगभग 6570 वर्गमी0 जमीन कब्जा मुक्त करायी गयी.
यह भी पढ़ें: Bareilly News: बरेली में पशु व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट, पुलिस ने दर्ज किया मामला