Fatehpur News: फतेहपुर में अतीक अहमद के एक और करीबी पर चला बुलडोजर, 50-60 लाख की कीमत का घर मिट्टी में मिलाया
Fatehpur News: एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मोहम्मद अतहर अहमद, अतीक अहमद के करीबी थे. इसकी वजह से क्षेत्र में आतंक कायम था. उनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में 30 केस दर्ज हैं.
![Fatehpur News: फतेहपुर में अतीक अहमद के एक और करीबी पर चला बुलडोजर, 50-60 लाख की कीमत का घर मिट्टी में मिलाया bulldozer ran over atiq ahmed close friend house in fatehpur ann Fatehpur News: फतेहपुर में अतीक अहमद के एक और करीबी पर चला बुलडोजर, 50-60 लाख की कीमत का घर मिट्टी में मिलाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/e4dedc558b6300f5fa286cf8442aac2d1679036322426275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fatehpur News: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का नाम आने के बाद यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में अतीक के करीबी हिस्ट्रीशीटर अतहर अहमद और मोहम्मद अहमद पूर्व प्रधान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस (Police) प्रशासन ने दोनों के घर पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर करीब 50-60 लाख की कीमत के मकान को ध्वस्त कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
करीब आधा दर्जन जेसीबी के माध्यम से इस मकान को धराशायी करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके पर एसडीएम, डीएसपी सहित पांच थानों की फोर्स, PAC के जवान तैनात रहे. पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया था ताकि कोई अव्यवस्था न फैल सके. ये कार्रवाई खखरेडू थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में की गई है.
हिस्ट्रीशीटर के घर चला बुलडोजर
खबर के मुताबिक रहमतपुर गांव में जिला प्रशासन ने सालों से तलाबी रकबा में मकान बनाकर रह रहे हिस्ट्रीशीटर के मोहम्मद अतहर अहमद व मोहम्मद अहमद पूर्व प्रधान के घर बुलडोजर से मकान को ध्वस्त करवा दिया. मोहम्मद अहमद के खिलाफ हत्या समेत कई अन्य मामले में करीब 7 मुकदमे दर्ज है, जबकि इसके पिता अतहर के खिलाफ 30 मुकदमे दर्ज थे, जिनका देहांत एक महीने पहले ही हुआ है. जिसके बाद एसडीएम मनीष कुमार ने फोर्स के साथ पहुंचकर बड़ी उनके घर को बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की है.
एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मोहम्मद अतहर अहमद अतीक अहमद के करीबी थे. इसकी वजह से क्षेत्र में उसका आतंक कायम था. उसके खिलाफ अलग-अलग मामलों में करीब 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. आरोपियों ने तलाबी रकबे में आलीशान मकान बनवा रखे थे, इस मकान की कीमत ही लगभग 50 से 60 लाख बताई जा रही है. वहीं तालाब की कीमत लगभग 50 लाख के आस पास है, जिस पर इन्होंने कब्जा किया हुआ था. वहीं इनके दो बेटों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज है, जिनके खिलाफ लगभग 7 मुकदमे हत्या सहित अन्य धाराओं में दर्ज है.
एसपी राजेश सिंह ने कहा कि मोहम्मद अतहर का एक महीने पहले देहांत हो गया है. इनके बेटों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सभी फरार है. जिसके बाद आज उनके घर पर बुलडोजर चलाकर कार्यवाही की गई है.
ये भी पढ़ें- UP News: उत्तर प्रदेश को जल्द मिलेगा नया डीजीपी, सरकार ने तेज की कवायद, जानें- रेस में कौन-कौन शामिल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)