Bahraich News: यूपी के बहराइच में थाना फखरपुर के अजीजपुर गांव में जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने गांव के खलिहान और कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे को हटा दिया है. मंगलवार पर तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव की जमीन पर अवैध तरीके से बने पक्के मकान और मदरसे को बुलडोजर से ढहा दिया.
अवैध कब्जे पर चला बाबा का बुलडोजर
प्रशासन की ओर से इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया था लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने इस अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया. खबर के मुताबिक बहराइच जिले के अजीजपुर गांव में कब्रिस्तान और खलिहान की जमीन पर गांव के ही लोगों ने कब्जा कर रखा था. साथ ही खलिहान की जमीन पर पक्के मकान के साथ मदरसे का भी निर्माण करा दिया था. कब्रिस्तान और खलिहान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर एक पक्ष ने उच्च न्यायालय में अपील की थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस प्रशासन को कब्जा हटाने का आदेश दिया. नोटिस भेजने के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया.
हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
कोर्ट के आदेश के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो वादी फिर हाईकोर्ट चला गया जिसके बाद कोर्ट ने अवैध कब्जे को हटाने के सख्त निर्देश जारी किए. कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए मंगलवार को तहसीलदार शिवप्रसाद, नायब तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, फ़खरपुर थाना अध्यक्ष परमानंद तिवारी और जरवल रोड थाना अध्यक्ष व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद गांव पर बने मदरसे के साथ मोहम्मद रफी, रहमतुल्लाह मोहम्मद जाहिद, डोडे के मकान को भी बुलडोजर से जमीदोज कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद से मिले आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, समझिए इस मुलाकात के मायने
योगी आदित्यनाथ आज चुने जाएंगे विधायक दल के नेता, पर्यवेक्षक के तौर पर अमित शाह पहुंचेंगे लखनऊ, कल होगा शपथ ग्रहण