UP News: गोरखपुर में टॉप फाइव माफिया विनोद उपाध्याय के मकान पर शानिवार को बुलडोजर चल गया. सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया मकान देखते-देखते जमींदोज हो गया. माफिया विनोद उपाध्‍याय के खिलाफ चार हत्‍याओं, रंगदारी, जमीन कब्‍जा करने, गैंस्‍टर समेत कई गंभीर धाराओं में 32 मुकदमे दर्ज हैं. 50 हजार का इनामी माफिया जांच एजेंसियों की रडार से अभी तक दूर है. माफिया विनोद उपाध्‍याय की गोरखपुर पुलिस समेत यूपी एसटीएफ को भी तलाश है. जिलाधिकारी कृष्‍णा करुणेश के आदेश पर मोगलहा में जीडीए ने अवैध कब्‍जे पर बुलडोजर चलाया.


अब टॉप 5 माफिया के मकान पर गरजा बुलडोजर
कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही. गुलरिहा थानाक्षेत्र स्थित मकान को गिराने में दो बुलडोजर और दो दर्जन से अधिक मजदूरों की मदद ली गई. फरार विनोद उपाध्‍याय का मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई दोपहर 12.45 बजे जीडीए ने शुरू की. कार्रवाई से पहले घर में रखे बेशकीमती सोफा, आलमारी, एसी, टीवी, फ्रीज और गृहस्‍थी का सभी सामान बाहर निकाल दिया गया. विनोद उपाध्‍याय ने बरसों पहले कोल्‍ड स्‍टोरेज के नाम से दर्ज सरकारी जमीन पर कब्‍जा करना शुरू किया था.




500 स्‍क्‍वायर मीटर यानी लगभग 5 हजार स्‍क्‍वायर फीट जमीन की कीमत 5 करोड़ है. करोड़ों रुपए खर्च कर मकान बनाकर रहने वाला विनोद उपाध्‍याय का परिवार 5 दिन पहले कीमती गृहस्‍थी का सामान छोड़कर फरार हो गया था. विनोद उपाध्‍याय पर धमकी देकर जमीन बेचने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है. एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि माफिया विनोद उपाध्‍याय फरार चल रहा है. 50 हजार के इनामी पर 32 संगीन मुकदमे दर्ज हैं. हत्‍या और गैंगस्‍टर के चार-चार मुकदमे हैं.


386 और 307 का भी मामला दर्ज है. विनोद उपाध्‍याय ने कई साल पहले कोल्‍ड स्‍टोरेज के नाम पर दर्ज संपत्ति को हथियाना शुरू किया. जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपए है. करोड़ों रुपए का मकान भी बनाया है. आसपास की जमीनों को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए दबाव भी डाल रहा था. माफिया विनोद उपाध्याय के खिलाफ हाल ही में तीन नए मुकदमे भी दर्ज हुए हैं. मामला रंगदारी मांगने का है. करोड़ों रुपए की 25 डिसमिल जमीन पर मालिक को कब्‍जा नहीं करने दिया जा रहा था.




माफिया के खिलाफ सामने आने पुलिस ने अपील


फरार माफिया के खिलाफ इनाम की राशि बढ़ाई  जाएगी. उन्होंने बताया कि जीडीए की ओर से पहली बार नक्‍शा नहीं होने के कारण कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई का असर अन्‍य बदमाशों के ऊपर भी पड़ेगा. लोगों से अपील है कि किसी भी माफिया की धमकी से नहीं डरें. चिंता को बेफिक्र होकर पुलिस से साझा करें. पुलिस इंसाफ दिलाने के साथ पीड़ित को सुरक्षा भी देगी. विनोद उपाध्याय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस और एजेंसियां लगी हैं. जीडीए के प्रभारी अधिकारी अधिशासी अभियंता किशन सिंह ने बताया कि 500 स्‍क्‍वायर मीटर के प्‍लॉट में 210 स्‍क्‍वायर मीटर पर निर्माण किया गया है.


2.5 करोड़ के मकान का नक्‍श और मानचित्र पास नहीं है. मकान को गिराने की कार्रवाई जीडीए की ओर से की जा रही है. उन्होंने मकान को अवैध संपत्ति बताया. वीडियोग्राफी के बाद सामान एक कमरे में रखवा दिया गया है. बता दें कि 12 जून को भी जेल में बंद माफिया अजीत शाही के अवैध कब्‍जे पर बुलडोजर चल चुका है. अजीत शाही गोरखपुर का टॉप-10 माफिया है.  


Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी का मामला, दो सगे भाई गिरफ्तार