Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में नगरनिगम ने बुलडोजर चलाकर करोड़ों की सरकारी जमीन को खाली करा लिया. बताया जा रहा है कि इस सरकारी जमीन पर पूर्व पार्षद के द्वारा अवैध इमारत का निर्माण कर कब्जा किया गया था. सोमवार को महापौर सुनीता दयाल दलबल के साथ मौके पर पहुंची और वहां बनी अवैध इमारत को ध्वस्त करवा दिया. जानकारी के अनुसार गाजियाबाद विजय नगर के केला भट्टा में किसी अपराधी के घर नहीं बल्कि कई सालों से नगर निगम की जमीन पर कब्जा किए हुए लोगों की इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया.


सोमवार को नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल की तरफ से त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 बुलडोजरों के माध्यम से सरकारी जमीन को खाली कराया गया. इस दौरान भारी फोर्स को मौके पर तैनात किया गया था. बता दें कि यह जमीन मुस्लिम बहुत क्षेत्र केला भट्टा के अंदर मौजूद थी. जहां पर लगभग 30 सालों से इस जमीन पर अवैध अतिक्रमण था इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए हैं हालांकि इस जमीन को रेलवे अपना बताता आ रहा है. रेलवे ने कई बार लोगों को नोटिस भी दिए हैं. मगर नगर निगम ने शिकायत  के आधार पर जब इसकी जांच की तो यह जमीन नगर निगम की पाई गई.


आरोपी पूर्व पार्षद फरार


बताया जा रहा है कि इस जमीन पर कई सालों से एक पूर्व पार्षद ने कब्जा कर रखा था.  इस जमीन पर पार्किंग, पानी का प्लांट व मदरसा और एक मस्जिद बनी हुई थी. हालांकि प्रशासन ने इस जमीन से अभी अवैध पार्किंग और पानी के प्लांट को हटाया है. धार्मिक स्थल पर किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है. वहीं करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने वाले पूर्व पार्षद हाजी खलील के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. फिलहाल आरोपी पूर्व पार्षद फरार है.


करीब 20 हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा


गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारी ये जमीन करीब 20 हजार गज है. इस पर पहले अवैध कब्ज किया गया और धार्मिक स्थल बनाया गया, जिसकी आड़ में सारी जमीन कब्जा ली गई. उन्होंने बताया कि किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन मुझे जैसे ही पता चला, हमने एसडीएम से इसकी जांच करवाई. जांच में ये जमीन नगर निगम की निकली आज हमने पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध इमारतों को ढहा दिया. हालांकि धार्मिक स्थल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है.


ये भी पढ़ें:


Unnao: गौतस्करों के हमले में घायल हेड कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत, दबिश देने गई थी पुलिस टीम